21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दावा आपत्ति रसीद विकास मित्र के माध्यम से भेजें : एसडीओ

फोटो- फारवार्डेडपरिचय- एसडीओ से खाद्य सुरक्षा का लाभ दिलाने क ी गुहार लगाते बसुहाम की महिलाएंबेनीपुर : सर, बहुत गरीब छी डीलर चाउर, गहूंम नहि दैत अछि, कोनो उपाय कऽ दियऽ. उक्त बातें शनिवार को नगर परिषद वार्ड 8 के वार्ड पार्षद संतोष झा के नेतृत्व में वसुहाम के खाद्य सुरक्षा से वंचित दर्जनों महिलाएं […]

फोटो- फारवार्डेडपरिचय- एसडीओ से खाद्य सुरक्षा का लाभ दिलाने क ी गुहार लगाते बसुहाम की महिलाएंबेनीपुर : सर, बहुत गरीब छी डीलर चाउर, गहूंम नहि दैत अछि, कोनो उपाय कऽ दियऽ. उक्त बातें शनिवार को नगर परिषद वार्ड 8 के वार्ड पार्षद संतोष झा के नेतृत्व में वसुहाम के खाद्य सुरक्षा से वंचित दर्जनों महिलाएं ने एसडीओ कार्यालय पर पहंुच एसडीओ अमित कुमार से कहा कि जगनगणना के समय मेरे वार्ड के दर्जनों महादलित परिवार को छोड़ दिया गया. जिसके कारण ये लोग खाद्य सुरक्षा योजना के लाभ से वंचित रह गयें हैं. एक वर्ष पूर्व पुर्नसर्वेक्षण के लिए दावा आपत्ति भी दिया पर आज तक उसमें सुधार नहीं होकर आये जिसके फलस्वरुप इन लोगों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गया है. एसडीओ श्री कुमार ने सहृदयता दिखाते हुए इन लोगों को दावा आपत्ति की प्राप्ति रसीद सोमवार को विकास मित्र के माध्यम से उपलब्ध कराने की बात कहते हुए शीघ्र व्यवस्था कर दिये जाने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें