/रबिरौल : पांच वषार्े से कार्यरत फर्जी 6 शिक्षकों ने अपने पद से ईस्तीफा दे दिया है. बीईओ शालिक राम शर्मा ने बताया कि गुरूवार को पांच शिक्षकों में मध्य विद्यालय हनुमाननगर के स्वीकृति सिंह ,मध्य विद्यालय लदहो के किरण कमारी, मध्य विद्यालय साहो के कमल नारायण मंडल जो वर्र्ष 2010 से फर्जी प्रमाण पत्र पर शिक्षक पद पर कार्यरत थे. वहीं प्राथमिक विद्यालय हाटगाछी के अनिल कुमार और मध्य विद्यालय खेवा के पप्पु कुमार जो एक वर्ष से फर्जी बहाली पर तैनात थे ने इस्तीफा दिया है. वही पिछले बुधवार को प्राथमिक विद्यालय भरही के बैधनाथ यादव अपने पद से इस्तीफा दे चुके है. मालूम हो कि पटना हाईकोर्ट ने फर्जी शिक्षकों को अपने पद से इस्तीफा देने की अंतिम तिथि 9 जुलाई निर्धारित कर रखी थी. जो 9 जुलाई तक स्वेच्छा से इस्तीफा दे देंगे उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जायेगी जबकि जो उक्त तिथि तक नहीं देंगे और जांच में पकड़े जाते हैं तो उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई तो की ही जायेगी जबकि मानदेय के तौर पर ली गयी राशि को भी वापस कराया जायेगा. गौड़ाबौराम : पटना हाईकोर्ट के सख्त निर्देश पर फर्जी सात शिक्षकों ने अपने नौकरी से त्याग पत्र दे दिया है. बीईओ राजेन्द्र प्रसाद पासवान ने बताया कि मध्य विद्यालय सनकन्हैई उर्दू से चंदन सहनी, मध्य विद्यालय आसी पंकज कुमार सहनी,मध्य विद्यालय कुमई हिन्दी के अनंत कुमार झा, प्रमोद कुमार,विनीत कुमार दास, प्राथमिकी विद्यालय विनोवा नगर की सुषमा कुमारी एवं मध्य विद्यालय विष्णुपुर घाट के चांद देवी ने अपना इस्तीफा दिया है.
BREAKING NEWS
/ू/र13 फर्जी शिक्षकों ने सौंपा इस्तीफा
/रबिरौल : पांच वषार्े से कार्यरत फर्जी 6 शिक्षकों ने अपने पद से ईस्तीफा दे दिया है. बीईओ शालिक राम शर्मा ने बताया कि गुरूवार को पांच शिक्षकों में मध्य विद्यालय हनुमाननगर के स्वीकृति सिंह ,मध्य विद्यालय लदहो के किरण कमारी, मध्य विद्यालय साहो के कमल नारायण मंडल जो वर्र्ष 2010 से फर्जी प्रमाण पत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement