पानी में घंटों कतार में खड़े रहने से फूटा गुस्साफोटो फारवाडेडफोटो 01 घुटने भर पानी में काउंटर की खिड़की के पास आवेदकों की भीड़ एवं 02 अनको समझाते सीओ बहेड़ी . आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पहुंचे लोगोंं ने बुधवार को आरटीपीएस काउंटर पर जमकर हंगामा किया. दिन भर हो रही वर्षा के बीच प्रमाण पत्र बन बनवानेे आये लोग आरटीपीएस काउंटर के आगे घुटने भर पानी में इंतजार कर जब थक गए तो प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी. प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में छात्रवृत्ति को लेकर आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आये लोग हंगामा करने में आगे थे. हंगामा को देखते हुए आरटीपीएस प्रभारी सह सीओ एस श्रीवास्तव ने लोगों से धीरज रखने की अपील करते हुए कहा कि जब तक उनके आवेदन प्राप्त नहीं कर लिए जाते एवं इसके पहले बने हुए जाति,आवासीय, आय प्रमाण पत्रों का वितरण नहीं कर दिया जाता है, तब तक वे एवं आरटीपीएस के कर्मी कार्यालय में मौजूद रहेंगे. देर शाम तक प्रमाण पत्रों का वितरण जारी था. इस बावत सिमरी के ललन जी महाराज, ठाठोपुर के पवन सिंह, कमलेश सिंह, जोरजा के मोती राम, हथौड़ी के जनक पासवान, पवरा की रीता कुमारी, चंदा कुमारी, हवीडीह की सरिता कुमारी आदि ने बताया कि उन लोगों ने तत्काल सेवा के तहत आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिया था, लेकिन अरसा बीत जाने के बाद भी प्रमाण पत्र नहीं मिला. मजबूरन हंगामा खड़ा करना पड़ा. तत्काल सेवा में 48 घंटे के भीतर प्रमाण पत्र निर्गत करने का प्रावधान है.
BREAKING NEWS
प्रमाण पत्र बनवाने पहुंचे लोगों ने किया हंगामा
पानी में घंटों कतार में खड़े रहने से फूटा गुस्साफोटो फारवाडेडफोटो 01 घुटने भर पानी में काउंटर की खिड़की के पास आवेदकों की भीड़ एवं 02 अनको समझाते सीओ बहेड़ी . आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पहुंचे लोगोंं ने बुधवार को आरटीपीएस काउंटर पर जमकर हंगामा किया. दिन भर हो रही वर्षा के बीच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement