19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव ने किया जनसंपर्क

जाले . त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि के विधान परिषद् सदस्य के होने वाले चुनाव में शुक्रवार को जन अधिकार पार्टी के समर्थित उम्मीदवार सादीक आरजू के प़क्ष में पार्टी के प्रदेश महासचिव इसरारुल हक (लाडले) के नेतृत्व में जाले उत्तरी, जाले पश्चिमी, जाले दक्षिणी, रेवढ़ा, सहसपुर, जाले पूर्वी, देउरा-बंधौली, मस्सा एवं करवा पंचायतों में सघन जनसंपर्क […]

जाले . त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि के विधान परिषद् सदस्य के होने वाले चुनाव में शुक्रवार को जन अधिकार पार्टी के समर्थित उम्मीदवार सादीक आरजू के प़क्ष में पार्टी के प्रदेश महासचिव इसरारुल हक (लाडले) के नेतृत्व में जाले उत्तरी, जाले पश्चिमी, जाले दक्षिणी, रेवढ़ा, सहसपुर, जाले पूर्वी, देउरा-बंधौली, मस्सा एवं करवा पंचायतों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया़ इसमें त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि के सबसे निचले निर्वाचित सदस्यों (वार्ड सदस्य) सहित मुखिया एवं पंचायत समितियों से मिलकर अपनी पार्टी के विचार धाराओं से अवगत कराते हुए पार्टी के समर्थित उम्मीदवार के पक्ष में भारी मतदान करने को कहा गया़ उनके साथ पार्टी के जिला उपाध्यक्ष पुतून बिहारी, सुनील कुमार पप्पू, चन्द्र कान्त यादव एवं पार्टी के नव नियुक्त प्रखंड अध्यक्ष अबू अफजल सिद्दीकी भी शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें