अलीनगर . पंचायती राज व्यवस्था के हक व हकुक की आवाज बुलंद करने वाले नेता मिश्रीलाल यादव को विधान परिषद निकाय चुनाव में वरीयता का मत देने की अपील पूर्व केंद्रीय मंत्री मो. अली अशरफ फातमी ने की है. वह जनसंपर्क के क्रम में शुक्रवार को रहमान व्यावसायिक भवन परिसर में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि पंचायती राज व्यवस्था के प्रतिनिधियों के रक्षार्थ व हितार्थ श्री यादव परिषद में अपनी आवाज बुलंद करते रहे है. उनके हक हुकुक की वे लड़ाई लड़ते रहेंगे. इसलिए छोटे मोटे शिकायतों को भुलाकर उनकी जीत पक्की की जाय. उन्होंने कहा कि मैं लगातार क्षेत्र भ्रमण कर वोट मांग रहा हूं. इसके साथ ही राजद के जिला अध्यक्ष के द्वारा महागंठबंधन के नेताओं को अलग अलग प्रखंडों व विधान सभा क्षेत्र में प्रभार देकर जीत पक्की करने के लिये उतारा गया है. गंठबंधन के घटक दलों के जिलाध्यक्ष भी श्री यादव के पक्ष में काम कर रहे हैं. पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष विष्णुदेव यादव, युवा राजद नेता रजाअहमद खां, बैधनाथ यादव, अनिल यादव के अलावा कई लोग मौजूद थे. मौके पर पूर्व प्रमुख व जदयू नेता मो. सिराजउददीन से भी उन्होंने बात की. इधर,भाजपा समर्थित विधान परिषद निकाय चुनाव के प्रत्याशी सुनील सिंह के पक्ष में प्रखंड भाजपा अध्यक्ष रघुनाथ झा के नेतृत्व मे कई नेताओं ने शुक्रवार को पकड़ी, मोतीपुर, गरौल, हनुमाननगर एवं हरसिंगपुर पंचायत में पंचायती राज व्यवस्था के प्रतिनिधियों से संपर्क कर वरीयता का मत सुनील सिंह को देकर भाजपा को शक्ति प्रदान करने की अपील की है. श्री झा के साथ सुरेन्द्र चौधरी, बैजनाथ यादव एवं अशोक सदा आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
फातमी ने की महागंठबंधन प्रत्याशी को जिताने की मांग
अलीनगर . पंचायती राज व्यवस्था के हक व हकुक की आवाज बुलंद करने वाले नेता मिश्रीलाल यादव को विधान परिषद निकाय चुनाव में वरीयता का मत देने की अपील पूर्व केंद्रीय मंत्री मो. अली अशरफ फातमी ने की है. वह जनसंपर्क के क्रम में शुक्रवार को रहमान व्यावसायिक भवन परिसर में प्रेस वार्ता करते हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement