29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय बंद, शिक्षक अनुपस्थित व अभिलेख गायब

एक दर्जन विद्यालयों का डीपीओ ने किया औचक निरीक्षण दरभंगा . नगर सहित कई प्रखंडों के प्रारंभिक विद्यालयों के औचक निरीक्षण में कई तरह की अनियमितता पायी गयी है. गत दो दिनों में योजना एवं लेखा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुधीर कुमार झा ने स्कूलों का निरीक्षण किया. कहीं शिक्षक बिना सूचना अनुपस्थित थे तो […]

एक दर्जन विद्यालयों का डीपीओ ने किया औचक निरीक्षण दरभंगा . नगर सहित कई प्रखंडों के प्रारंभिक विद्यालयों के औचक निरीक्षण में कई तरह की अनियमितता पायी गयी है. गत दो दिनों में योजना एवं लेखा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुधीर कुमार झा ने स्कूलों का निरीक्षण किया. कहीं शिक्षक बिना सूचना अनुपस्थित थे तो कहीं विद्यालय बंद पाया गया. वहीं कई विद्यालयों में महीनों से मध्याह्न भोजन ठप पाया गया. गत 1 जुलाई के निरीक्षण में सिंहवाड़ा प्रखंड के मध्य विद्यालय कुमरपट्टी में एक शिक्षिका सारिका साहा अनुपस्थित पायी गयी. प्राथमिक अनुसूचित विद्यालय सिमरी में उपस्थित बच्चे से ज्यादा की हाजिरी बना हुआ था. मध्य विद्यालय मनिकौली में पोशाक एवं छात्रवृत्ति सहित कई अभिलेख उपलब्ध नहीं थे. बच्चों की उपस्थिति पंजी के अनुरूप नहीं था. निरीक्षण के क्रम में उच्च विद्यालय सिमरी दोपहर में ही बंद पाया गया. वहीं 2 जुलाई के औचक निरीक्षण में नगर के मध्य विद्यालय अलीनगर में 4 शिक्षक अनुपस्थित पाये गये. इस विद्यालय के शिक्षक जितेंद्र कुमार, मो शमीम एजाजी एवं शिक्षिका शाहेना मोनीष व हीरा कुमारी अनुपस्थित मिले. केवटी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय हुलास बंद पाया गया, जबकि मध्य विद्यालय अंदामा गद्दी में विगत दो माह से मध्याह्न भोजन नहीं दिया जा रहा था. औचक निरीक्षण में डीपीओ श्री झा ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय रघौली में दो शिक्षक को अनुपस्थित पकड़ा. प्रभारी शिक्षिका इंदिरा कुमारी एवं शिक्षक शंभुनाथ पांडेय अनुपस्थित मिले. मध्य विद्यालय दोमे में छह शिक्षक हाजिरी बनाकर गायब पाये गये. नवसृजित प्राथमिक विद्यालय पश्चिम टोल बरही एवं प्राथमिक विद्यालय गंज टोल रघौली में महीनो से एमडीएम बंद मिला. नवसृजित प्राथमिक विद्यालय पाखर टोल बरही में प्रभारी मो दाउद अंसारी उनुपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें