बीइओ की बैठक में डीइओ ने दिया निर्देश दरभंगा. बलभद्रपुर स्थित बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय में बुधवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की बैठक में विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर चर्चा हुई. प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी महेश प्रसाद सिंह ने प्राकृतिक आपदा भूकंप से बचाव के लिए मुख्यमंत्री जागरूकता अभियान की रूपरेखा की जानकारी दी. प्रखंडवार कैलेंडर जारी करते हुए सभी बीइओ को अपने-अपने प्रखंड में निर्धारित तिथि को स्कूलों में मॉकड्रिल आयोजित कराने को कहा. श्री सिंह ने जानकारी दी कि आगामी 4 जुलाई से प्रखंडवार यह कार्यक्रम होगा. बैठक में स्वच्छ भारत-स्वच्छ विद्यालय अभियान के तहत विद्यालयों में शौचालयों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों के परिसर एवं शौचालय तथा मध्याह्न भोजन स्थल स्वच्छ होना चाहिए. सभी विद्यालयों में शौचालय की कमी का आकलन कर इसको दूर करने का निर्देश दिया. इसके अलावा विद्यालयों को विभिन्न मदों की दी गयी राशि का समायोजन को प्राथमिकता देने को कहा. सभी बीइओ को लंबित उपयोगिता प्रमाण अविलंब शिक्षा परियोजना कार्यालय में जमा करवाने का निर्देश दिये. बैठक में बीइपी के पदाधिकारी, कर्मी, अभियंता के अलावा प्रखंडों के बीइओ मौजूद थे.
BREAKING NEWS
भूकंप से बचाव के लिए मॉकड्रिल का कैलेंडर जारी
बीइओ की बैठक में डीइओ ने दिया निर्देश दरभंगा. बलभद्रपुर स्थित बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय में बुधवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की बैठक में विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर चर्चा हुई. प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी महेश प्रसाद सिंह ने प्राकृतिक आपदा भूकंप से बचाव के लिए मुख्यमंत्री जागरूकता अभियान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement