11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तरंग क्लब के गठन पर विचार

नोडल शिक्षक प्रशिक्षण का दूसरा दिन दरभंगा. किशोरावस्था शिक्षा कार्यक्रम तरंग प्रशिक्षण के दूसरे दिन बुधवार को तरंग क्लब के गठन एवं इसके क्रियाकलाप पर विस्तृत चर्चा हुई. कार्यशाला में तरंग कार्यक्रम के दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया पर भी विचार हुआ. प्रशिक्षकों का कहना था कि केस स्टडी एवं वास्तविक घटनाक्रम के आधार पर सही मार्गदर्शन […]

नोडल शिक्षक प्रशिक्षण का दूसरा दिन दरभंगा. किशोरावस्था शिक्षा कार्यक्रम तरंग प्रशिक्षण के दूसरे दिन बुधवार को तरंग क्लब के गठन एवं इसके क्रियाकलाप पर विस्तृत चर्चा हुई. कार्यशाला में तरंग कार्यक्रम के दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया पर भी विचार हुआ. प्रशिक्षकों का कहना था कि केस स्टडी एवं वास्तविक घटनाक्रम के आधार पर सही मार्गदर्शन किया जा सकता है. एससीइआरटी के प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह ने इस कार्यक्रम में प्रधानाध्यापकों की भूमिका को स्पष्ट किया. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षकों से लेकर छात्र-छात्राओं की भूमिका अलग-अलग है, लेकिन सभी का अपना-अपना महत्व है. उन्होंने स्टार फारमेट के संधारण एवं आइभीआर की जानकारी भी दी. जिला स्कूल परिसर में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन के विभिन्न सत्रों का संचालन श्री सिंह के अलावा मास्टर ट्रेनर डॉ जयनारायण दूबे, रामनारायण राय एवं डॉ चंद्रशेखर चौधरी ने किया. प्रशिक्षकों ने 9वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के विभिन्न समस्याओं एवं इसके समाधान पर भी चर्चा किये. प्रतिभागी ने भी अपना विचार रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें