पर्चा पर चर्चा को ले जिलाध्यक्ष ने जताया आभार दरभंगा. जनता दल यू के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश के आलोक में पार्टी कार्यकर्ता दो से 11 जुलाई तक ‘हर घर दस्तक’ कार्यक्रम शुरू करेगा. जदयू के जिलाध्यक्ष सुनील भारती ने बताया कि पार्टी के सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम में शरीक होने का आह्वान किया गया है. इसमें प्रत्येक कार्यकर्ता कम से कम 10 घरों में जायेंगे और पिछले 10 वर्षों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में की गयी उपलब्धियों को जनता को अवगत करायेंगे. उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी प्रखंड अध्यक्ष सहित जिला कार्यसमिति के सदस्यों को आवश्यक निर्देश भेज दिये गये हैं. दूसरी ओर जिलाध्यक्ष श्री भारती ने पिछले सप्ताह चली पर्चा पर चर्चा अभियान की सफलता के लिए भी सभी कार्यकर्ताओं एवं आमजन के प्रति आभार जताया है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में विधानसभा, विधान परिषद के वर्तमान एवं पूर्व सदस्यों की सक्रियता के कारण पूरे जिले में कार्यक्रम ऐतिहासिक रहा.
BREAKING NEWS
हर घर दस्तक कार्यक्रम आज से
पर्चा पर चर्चा को ले जिलाध्यक्ष ने जताया आभार दरभंगा. जनता दल यू के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश के आलोक में पार्टी कार्यकर्ता दो से 11 जुलाई तक ‘हर घर दस्तक’ कार्यक्रम शुरू करेगा. जदयू के जिलाध्यक्ष सुनील भारती ने बताया कि पार्टी के सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम में शरीक होने का आह्वान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement