13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीएस परीक्षा : अपने ही बयानों से उलझ रहा विवि प्रशासन

दरभंगा : लनामिवि के सीएम साइंस कॉलेज केंद्र पर 29 जून को बीडीएस अंतिम वर्ष की परीक्षा के दौरान कदाचार मामले में आरोपित छात्र हरिओम को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ कुलानंद यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मामला को कदाचार समिति के समक्ष रखा जायेगा. इधर विवि […]

दरभंगा : लनामिवि के सीएम साइंस कॉलेज केंद्र पर 29 जून को बीडीएस अंतिम वर्ष की परीक्षा के दौरान कदाचार मामले में आरोपित छात्र हरिओम को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ कुलानंद यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मामला को कदाचार समिति के समक्ष रखा जायेगा. इधर विवि एवं कॉलेज अधिकारियों के बयानों में तालमेल नहीं होने से इस प्रकरण में कई सवाल उठने लगे हैं. ऐसे में कॉलेज व विवि प्रशासन अपने ही बयानों में उलझता दिख रहा है.
29 जून को कदाचार का मामला सामने आने के बाद विवि की ओर से कदाचार की गुप्त सूचना मिली. इसके बाद प्रोवीसी के नेतृत्व में चार को चीट, पुरजा आदि के साथ रंगे हाथ कदाचार करते पकड़ा. इधर इस बाबत जब प्रोवीसी प्रो सैयद मुमताजुद्दीन से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जब वे सीएम साइंस कॉलेज केंद्र का निरीक्षण करते लहेरियासराय स्थित एमके कॉलेज केंद्र पहुंचे तो उन्हें सीएम साइंस पर चोरी की सूचना फोन पर मिली. कुलसचिव के बयान के अनुसार कदाचार पकड़ने वाली चार सदस्यीय टीम में कुलानुशासक डॉ अजयनाथ झा, कॉलेज निरीक्षक (विज्ञान) डॉ अजीत कुमार चौधरी एवं कॉलेज निरीक्षक (कला-वाणिज्य) डॉ श्यामचंद्र गुप्ता शामिल थे.
वहीं प्रोवीसी ने बताया कि एमके कॉलेज पर जब उन्हें फोन से कदाचार की सूचना मिली, उस समय कुलानुशासक डॉ अजयनाथ झा एवं कॉलेज निरीक्षक (विज्ञान) डॉ अजीत कुमार चौधरी उनके साथ थे, जिन्हें अपनी गाड़ी से सीएम साइंस कॉलेज ड्रॉप कर अपने कार्यालय चले गये.
अब सवाल उठता है कि कदाचार पकड़ने वाली टीम के तीन सदस्य केंद्र पर थे ही नहीं तो कदाचार आखिर पकड़ा किसने. वहीं प्रोवीसी का यह भी कहना है कि वे जबतक सीएम साइंस कॉलेज पर रहे, स्थिति सामान्य थी और किसी प्रकार का कदाचार का मामला सामने नहीं आया. इतना ही नहीं, कुलसचिव के अनुसार कदाचार पकड़ने वाली टीम का नेतृत्व प्रोवीसी कर रहे थे जबकि प्रोवीसी का कहना है कि केंद्र पर क्या-क्या हुआ, कैसे हुआ, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
प्रभात खबर ने किया था आगाह
बीडीएस की परीक्षा के पहले दिन ही परीक्षा व्यवस्था को लेकर प्रभात खबर ने आगाह किया था. प्रभात खबर के 17 जून के अंक में ननटीचिंग कर्मियों के भरोसे परीक्षा संचालन से संबंधित खबर प्रकाशित की गयी थी. केंद्राधीक्षक सह प्रधानाचार्य डॉ अरविंद कुमार झा ने ग्रीष्मावकाश का हवाला देते हुए इसे अपनी बाध्यता करार दिया था.हालांकि विवि प्रशासन ने इसपर कोई संज्ञान नहीं लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें