11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमजनमानस ने जतायी प्रसन्नता, कहा अब होगी सहुलियत

बिरौल . अनुमंडल मुख्यालय में व्यवहार न्यायालय की स्थापना होने पर क्षेत्रवासियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. समाजसेवी राज कुमार सिंह ने कहा कि भौगोलिक दृष्टिकोण से बिरौल अनुमंडल बहुत अतिपिछड़ा क्षेत्र है. व्यवहार न्यायालय की स्थापना होने से आम जनमानस को बहुत सहुलियत मिलेगी. व्यवसायी संघ के अध्यक्ष उमाशंकर टेकरीवाल का कहना है कि […]

बिरौल . अनुमंडल मुख्यालय में व्यवहार न्यायालय की स्थापना होने पर क्षेत्रवासियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. समाजसेवी राज कुमार सिंह ने कहा कि भौगोलिक दृष्टिकोण से बिरौल अनुमंडल बहुत अतिपिछड़ा क्षेत्र है. व्यवहार न्यायालय की स्थापना होने से आम जनमानस को बहुत सहुलियत मिलेगी. व्यवसायी संघ के अध्यक्ष उमाशंकर टेकरीवाल का कहना है कि बिरौल को गौरव प्राप्त हुआ है. शिक्षक संघ के अध्यक्ष कैलाश चौपाल का कहना है कि गरीबों को राहत मिली है. अशोक झा ने बताया कि यह बिरौल की जीत है. हरेराम आचार्य कहना था कि अब न्याय में कीमत नहीं चुकाना पड़ेगा.प्रमुख गणेश पासवान ने बताया कि बिरौल को अब जिला की जरूरत है. यहां के जनप्रतिनिधि को अब जगना पड़ेगा. वहीं दूर दराज से पहुंचे नवहट के सीता राम यादव ने कहा कि बेनीपुर जाने में बहुत तकलीफ हो रही थी.पैसा का बोझ सर पर था. इसलिये मामले का निपटारा नहीं हो पा रहा था. विसनपुर के खुशी लाल पासवान ने बताया कि व्यवहार न्यायालय होने से यहां रोजगार के अवसर भी बढे हैं. नारायणपुर के पवन सहनी ने बताया कि क्षेत्रवासी को अब जागना होगा. अपने हक की लड़ाई में जनप्रतिनिधि से लेकर यहां के लोग आगे आयें.सुपौल बाजार जिरात के प्रभात सहनी ने बताया कि बिरौल को जिला बनाने के लिये आंदोलन करेंगे. भोला भगत ने बताया कि कोषागार बिरौल में जरूरत है ़उछटी के संतोष कुमार ने बताया कि कम खर्च में न्याय मिलेगी. अफजला मुखिया विनोद बम्पर ने कहा कि बिरौल को अब भी बहुत कुछ चाहिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें