11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हल्की बुंदाबांदी से सड़कों पर लगा जलजमाव

फोटो : एसएच 88 पर बाजार के महावीर चौक पर लगा पानीबहेड़ी : आद्रा की झमाझम बारिश अभी यहां नही हुई है. लेकिन सुबह से हो रही हल्की बूंदा बांदी से बाजार सहित गांव की अधिकतर सड़कों पर जल जमाव से आवाजाही में व्यधान उत्पन्न होने शुरु हो गये हैं. बाजार के महावीर चौक पर […]

फोटो : एसएच 88 पर बाजार के महावीर चौक पर लगा पानीबहेड़ी : आद्रा की झमाझम बारिश अभी यहां नही हुई है. लेकिन सुबह से हो रही हल्की बूंदा बांदी से बाजार सहित गांव की अधिकतर सड़कों पर जल जमाव से आवाजाही में व्यधान उत्पन्न होने शुरु हो गये हैं. बाजार के महावीर चौक पर घुटने भर पानी लग गया है. जहां साईलेंसर में पानी घुस जाने के कारण कई बाइक चालक की हुलिया बिगड़ चुका है. चौक के दोनों तरफ ढलाई पूरा हो गया है. बीच में दे सौ फीट गढढे को मोटरेबुल नहीं बनाने के कारण अगर बूंदाबांदी जारी रही तो यहां से गुजरने वाले सभी रास्ते बंद हो जायेंगे. चौक से समस्तीपुर जाने वाली पीडब्ल्यूडी सड़क में यूबीआई तक एवं लहेरियासराय की ओर जाने वाली सड़क में काली मंदिर तक गढढे में जल जमाव से लोगों की परेशानी बढ गयी है. चौक से सिंधिया की ओर जाने वाली ढलाई सड़क के दोनों ओर नाला नही बनने के कारण कई लोगों के घर एवं दुकानों में पानी घुस गया है.आद्रा अगर जम कर बरसी तो पीएचसी,डाकबंगला थाना,सहित प्रखंड मुख्यालय आने जानी में भी लोगों को सौ बार सोचना पड़ेगा. यही हाल कुशियाम, सिमरी, मेटुनियां, बघौनी, बेलही, हावीडीह, आदि गांवों की भी है. जहां जल निकासी का प्रबंध नही होने के कारण सड़कों की हालत नारकीय हो गयी है. दूसरी ओर इस बारिश से सुख जोत किए हुए खेतों में एक ढेला भी भींग कर नही फुटा है. फिर भी जिन किसानों के पास धान के बिचरे बारिश के आस में बड़े हो गये है वे दमकल से पटा कर कल से रोपनी शुरु करने को तैयार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें