हायाघाट : परचा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जदयू कार्यकर्ताओं ने मल्हीपट्टी दक्षिणी पंचायत के बलहा गांव में चौपाल लगाया़ राम अशीष यादव उर्फ महात्मा जी के अध्यक्षता में हुए चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने नीतीश सरकार के उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की़
सड़क, बिजली, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में किये गये ऐतिहासिक कायार्ें का श्रेय नीतीश कुमार को दी़ कमलेश यादव के संचालन में हुए चौपाल कार्यक्रम को जदयू के जदयू के वरिष्ठ नेता डा़ विनय कुमार चौधरी उर्फ अजय, जिप सदस्य डा़ राम प्रवेश पासवान, प्रखंड अध्यक्ष देवकान्त राय, जिला महासचिव शंभूनाथ झा, अशोक चौधरी, घनश्याम चौधरी, दवेन्द्र यादव आदि ने अपना विचार रखा़