कमतौल : केरोसिन तेल का वितरण अगले महीने से फिर से कूपन के माध्यम से शुरू होगा. विगत वर्ष कतिपय कारणों से कूपन का वितरण नहीं हो सका था. सूची के आधार पर लाभुक केरोसिन का उठाव करते आ रहे थे. बीडीओ महेश चन्द्र ने बताया की अगले महीने से कूपन के माध्यम से ही केरोसिन का उठाव हो सकेगा.
प्रखंड मुख्यालय में लाभुकों का कूपन आ गया है. कूपन वितरण कार्य में विकास मित्रों का सहयोग लिया जायेगा. कहा एक जुलाई से पंचायतों में कूपन वितरण का काम शुरू हो जायेगा. अगले माह से लाभूक कूपन के आधार पर ही किरासन तेल का उठाव कर सकेंगे. इसको लेकर विकास मित्र को दिशा निर्देश दिया गया है. शुक्र वार को हुई बैठक में विकास मित्रों को कूपन वितरण से संबंधित जानकारी दी गयी.