थाना में प्राथमिकी दर्ज, विद्यालय की जमीन की मापी कर रहे थे अमीन बहेड़ी . जोरजा मध्य विद्यालय की जमीन की मापी करने गये अंचल अमीन के साथ मारपीट करने एवं जाति सूचक गाली देने को लेकर सीओ ने जदयू नेता सह पूर्व मुखिया मिथिलेश सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. सीओ एस श्रीवास्तव के अनुसार बहादुरपुर अंचल से प्रतिनियुक्त अमीन राजेन्द्र राम अपने दल बल के साथ विद्यालय की जमीन की मापी कर रहे थे. इसी बीच जदयू नेता श्री सिंह अपने समर्थकों के साथ स्थल पर पहुंच मापी रोकने के लिए दबाव बनाने लगे. इसी क्रम में हुए विवाद में श्री सिंह अपने पुत्र मनु सिंह के अलावे अशोक सिंह , मदन सिंह सहित अन्य दो के साथ अमीन पर टूट पड़े. लात घुसों के चलते अमीन को अपना जान बचाकर भागना पड़ा. इसको लेकर श्री राम के आवेदन के आलोक में सीओ ने थानाध्यक्ष को मामले में कांड अंकित करने का निर्देश दिया है. बताया जाता है कि इस विद्यालय में भवन निर्माण के लिए जमीन की नापी करायी जा रही थी. वही दूसरी ओर विद्यालय से संबंधित नौ सूत्री मांग को लेकर ग्रामीण कल से आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी पूर्व में बीडीओ एवं बीइओ को दे चुके हैं.
BREAKING NEWS
अंचल अमीन के साथ जदयू नेता ने की मारपीट
थाना में प्राथमिकी दर्ज, विद्यालय की जमीन की मापी कर रहे थे अमीन बहेड़ी . जोरजा मध्य विद्यालय की जमीन की मापी करने गये अंचल अमीन के साथ मारपीट करने एवं जाति सूचक गाली देने को लेकर सीओ ने जदयू नेता सह पूर्व मुखिया मिथिलेश सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. सीओ एस श्रीवास्तव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement