बेनीपुर . अब एक थाना का न्यायालय बनकर रह जायेगा बेनीपुर व्यवहार न्यायालय. ज्ञात हो कि बेनीपुर व्यवहार न्यायालय क ी स्थापना के समय से ही चल रहे बिरौल अनुमंडल के न्यायालय 27 जून को बेनीपुर का अलविदा कह अपने मूल अनुमंडल को जा रही है.
उक्त न्यायालय को चले जाने से अब 28 जून से बेनीपुर व्यवहार न्यायालय का दायरा सिमटकर एक थाना क्षेत्र तक रह जायेगा. सरकार के उक्त निर्णय से जहां बिरौल वासियों में प्रसन्नता दिख रहा है वहीं उक्त न्यायालय से जुड़े लगभग 125 अधिवक्ता, लिपिक एवं स्टांप विक्रे ता के सामने बेरोजगारी जैसी स्थिति उत्पन्न हो जायेगी.
इससे मायूस कई अधिवक्ताओं ने जहां अपने नये जगह तलासने में जुट गये हैं तो क ई किंकर्त्तव्यविमूढ़ बने हुए हैं. अधिवक्ताओं का कहना है कि जबतक इस न्यायालय का कार्य क्षेत्र नहीं बढ़ाया जायेगा तो उक्त न्यायालय का अस्तित्व ही समाप्त हो जायेगा. वैसे सिविल एवं क्रिमिनल वादो से संबंधित बिरौल न्यायालय चले जाने के बाद भी यहां बेनीपुर सिविल, क्रिमिनल के अलावा एडीजे एवं डीजे कैंप कोर्ट दोनों अनुमंडल का तो यही चलेगा.