अलीनगर. प्रखंड कार्यालय मंे बुधवार को बीडीओ व इंदिरा आवास सहायकों के साथ सहायक परियोजना पदाधिकारी आभा कुमारी ने इंदिरा आवास से संबंधित समीक्षा बैठक की. इसमें वर्ष 2015-16 के लक्ष्य 527 को पूरा कराने के साथ उसे आवास शॉप पर ऑनलाइन करने का निर्देश दिया. उसमे लाभार्थियों का जॉब कार्ड संख्या, बैंक खाता नंबर, मोबाइल नंबर, आधार संख्या एवं खाद्य सुरक्षा कार्ड संख्या भी अनिवार्य रूप से दर्ज करने को कहा गया. इस बीच जब प्रश्न उठा की 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थियों का जॉब कार्ड तो नहीं बनेगा तो सहायक परियोजना पदाधिकारी ने कहा कि इसके लिये गाइड लाइन लेकर अवगत करा दिया जायेगा. वित्तीय वर्ष 2011-12, 2012-13, 2013-14 एवं 2014-15 के इंदिरा आवास लाभार्थियों जिन्हें द्वितीय किस्त की राशि मिल चुकी है और निर्माण कार्य नहीं हुआ है, उनमें से 700 के विरुद्ध उजला नोटिस तथा 50 के विरुद्ध लाल नोटिस तामिला हो चुका है. निर्माण कार्य पूरा नहीं करने पर सभी को लाल नोटिस देने के बाद प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. मुख्यमंत्री जीणोद्धार योजना के तहत 381 लाभार्थियों के विरुद्ध 169 का आवंटन प्राप्त होने की बात सामने आयी. इनमंे ऐसे इंदिरा आवास लाभार्थी शामिल हैं, जिन्हे वर्ष 2004 से पहले योजना की राशि मिली थी. मकान बनाया था और वह क्षतिग्रस्त हो गया. प्रति लाभार्थी 30 हजार रुपये देने का प्रावधान है. बैठक मे बीडीओ पवन कुमार ठाकुर, एमआइएस ऑफिसर मजहर इमाम, डीआरडीए से प्रतिनियुक्त महिला प्रसार पदाधिकारी मीरा वर्मा के अलावा इंदिरा आवास सहायक भाग ले रहे थे.
BREAKING NEWS
इस साल अलीनगर में बनेंगे 527 इंदिरा आवास
अलीनगर. प्रखंड कार्यालय मंे बुधवार को बीडीओ व इंदिरा आवास सहायकों के साथ सहायक परियोजना पदाधिकारी आभा कुमारी ने इंदिरा आवास से संबंधित समीक्षा बैठक की. इसमें वर्ष 2015-16 के लक्ष्य 527 को पूरा कराने के साथ उसे आवास शॉप पर ऑनलाइन करने का निर्देश दिया. उसमे लाभार्थियों का जॉब कार्ड संख्या, बैंक खाता नंबर, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement