प्रमंडलीय सम्मेेलन में नहीं गये फातमी व उनके पुत्र जिलाध्यक्ष ने निकाला मन का भड़ांस दरभ्ंागा. पटना में राजद के प्रमंडलीय सम्मेलन में स्थानीय राजनेताओं के मतभेद से लेकर मनभेद पर कार्यकर्ताओं ने सुप्रीमो से जमकर शिकायत की. सम्मेलन स्थल पर ही सुप्रीमो लालू प्रसाद ने मंच पर विधान परिषद के प्रत्याशी मिश्री लाल यादव एवं इस टिकट के लिए प्रयासरत रविंद्र पांडेय को मंच पर बुलवाकर गले मिलवाया. लेकिन इस सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री मो अली अशरफ फातमी एवं उनके पुत्र डॉ फराज फातमी की अनुपस्थिति कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा का विषय बना रहा. जानकारी के अनुसार राजद के जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव ने जिला में दल की दुर्गति के कारणों की चर्चा करते हुए इसके लिए स्थानीय बड़े नेताओं को दोषी बताया. जिलाध्यक्ष ने सुप्रीमो को इस विवाद को शीघ्र समाप्त कराने का अनुरोध किया. ज्ञात हो कि पिछले कई महीनों से पूर्व मंत्री फातमी की राजनीतिक सक्रियता एवं जिस तरह के बयान आ रहे थे, उससे उनकी पार्टी में पुनर्वापसी के कयास लगाये जा रहे थे. फातमी के घर पर एक आयोजन में राजद सुप्रीमो के प्रतिनिधि के रूप में विधान पार्षद भोला यादव के आगमन को भी राजद समर्थक शुभ संकेत मान रहे थे. लेकिन प्रमंडलीय सम्मेलन में फातमी(पिता-पुत्र) की अनुपस्थिति पर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं.
BREAKING NEWS
राजद के मनभेद को समाप्त कर पायेंगे सुप्रीमो!
प्रमंडलीय सम्मेेलन में नहीं गये फातमी व उनके पुत्र जिलाध्यक्ष ने निकाला मन का भड़ांस दरभ्ंागा. पटना में राजद के प्रमंडलीय सम्मेलन में स्थानीय राजनेताओं के मतभेद से लेकर मनभेद पर कार्यकर्ताओं ने सुप्रीमो से जमकर शिकायत की. सम्मेलन स्थल पर ही सुप्रीमो लालू प्रसाद ने मंच पर विधान परिषद के प्रत्याशी मिश्री लाल यादव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement