दरभंगा . हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा(हम) सेक्यूलर के कार्यकर्ताओं की बैठक जिला कार्यालय में हुई. जिलाध्यक्ष केदारनाथ झा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया. आरके दत्ता, भिखारी राम, बदरे आलम उपाध्यक्ष, प्रो फूल कुमार, लालबाबू यादव तथा बालकृष्ण साहु महासचिव बनाये गये. वहीं हरिश्चंद्र गुप्ता हीरा को मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया. श्री झा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार जल्द ही सभी प्रकोष्ठ, प्रखंडों के अध्यक्ष तथा कार्यकारिणी के सदस्यों व जिला कमेटी का गठन किया जायेगा. मौके पर हम के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. इधर मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष सह हम नेता प्रदीप कुमार चौधरी ने बताया कि जब वे जिलाध्यक्ष पद के उम्मीदवार थे ही नहीं तो वापस लेने का सवाल कहां उठता है. उन्होंने कहा कि जिलाध्यक्ष के लिए न तो उन्होंने अपनी इच्छा जतायी थी और न ही उम्मीदवारी ही दी थी. बता दें कि हम के द्वारा भेजे गये प्रेस विज्ञप्ति में यह दर्शाया गया था कि जिलाध्यक्ष पद के लिए श्री चौधरी के द्वारा दावा किया गया था जो बाद में वापस ले लिया गया.
BREAKING NEWS
हम की जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन
दरभंगा . हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा(हम) सेक्यूलर के कार्यकर्ताओं की बैठक जिला कार्यालय में हुई. जिलाध्यक्ष केदारनाथ झा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया. आरके दत्ता, भिखारी राम, बदरे आलम उपाध्यक्ष, प्रो फूल कुमार, लालबाबू यादव तथा बालकृष्ण साहु महासचिव बनाये गये. वहीं हरिश्चंद्र गुप्ता हीरा को मीडिया प्रभारी मनोनीत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement