बहेड़ी . बाजार में सोना-चांदी के एक कारोबारी की छत ढलाई करने के लिए 20 जून को छह घंटे तक पावर सब स्टेशन से बिजली की लाईन काटने का मुद्दा गरमा गया है. एसएच 88 के किनारे कारोबारी के तीन मंजिले छत की ढलाई में बिजली की तार आरे आ रही थी. बताया जाता है कि उसने पावर सब स्टेशन से बिजली की आपूर्ति ही ठप करा दिया. जब इसकी भनक उपभोक्ताओं को लगी तो वे नारेबाजी करते सब स्टेशन की ओर जैसे ही बढ़े कि आपूर्ति बहाल हो गयी. इस संबंध में विभाग के जेई ने लाईन काटने के कारण का खुलासा नहीं किया. इससे उपभोक्ताओं का आक्रोश अभी भी बरकरार है.विभागीय सूत्रों के अनुसार ऐसी परिस्थिति आने पर भी लाईन काट कर छत की ढलाई कराने का कोई प्रावधान नहीं है. इसके लिए संबंधित व्यक्ति से आवेदन लेकर वैकल्पिक तार एवं पोल गाड़ कर आपूर्ति बहाल रखते हुए छत की ढलाई करायी जा सकती थी. इसमें आने वाले सभी खर्च उस व्यक्ति से वसूलने का प्रावधान है. इस संबंध में कई बार कॉल करने के बाद भी विभाग के कार्यपालक अभियंता ग्रामीण ने फोन रिसीव नहीं किया.
BREAKING NEWS
छत ढलाई के लिए बिजली आपूर्त्ति ठप, उपभोक्ताओं ने की नारेबाजी
बहेड़ी . बाजार में सोना-चांदी के एक कारोबारी की छत ढलाई करने के लिए 20 जून को छह घंटे तक पावर सब स्टेशन से बिजली की लाईन काटने का मुद्दा गरमा गया है. एसएच 88 के किनारे कारोबारी के तीन मंजिले छत की ढलाई में बिजली की तार आरे आ रही थी. बताया जाता है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement