बहादुरपुर पीएचसी में किया घेराव दो घंटे तक की तालाबंदी दरभंगा . बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ (गोपगुट) के आह्वान पर रविवार से राज्यव्यापी हड़ताल के तहत जिले के आशा कार्यकर्ता भी हड़ताल पर चली गयी. हड़ताल के पहले दिन आशा कार्यकर्ताओं ने बहादुरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का घेराव किया. साथ ही सुबह से ही तालाबंदी कर दी. इस वजह से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत भी नहीं हो सकी. अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर रही आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा पल्स पोलियो अभियान से संबंधित गाड़ी को भी अस्पताल परिसर में नहीं घुसने दिया गया. सेवा नियमित करने एवं 15 हजार रुपये वेतन देने की मांग को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है. आंदोलनकारियों की अगुवाई रंजना देवी, विजयलक्ष्मी देवी, शर्मिला देवी, बेबी कुमारी आदि कर रहे हैं. हायाघाट, केवटी, बिरौल, हनुमाननगर, दरभ्ंागा सदर, बहेड़ी समेत अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी आशा कार्यकर्ताओं के कारण पल्स पोलियो अभियान प्रभावित हुई. हायाघाट में बबन कुमारी, अम्बिका कुमारी आदि के नेतृत्व में पोलियो अभियान का बहिष्कार किया गया. आशा कार्यकर्ता संघ के संरक्षक उमेश प्रसाद साह ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं के हड़ताल का व्यापक असर हुआ है. यह हड़ताल 26 जुलाई तक चलेगा. पहले ही सरकार को इससे संबंधित सूचना दे दी गयी थी, बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की. बता दें कि 11 सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ता हड़ताल पर गयी हैं.
BREAKING NEWS
हड़ताल पर गयी जिले की आशा कार्यकर्ता
बहादुरपुर पीएचसी में किया घेराव दो घंटे तक की तालाबंदी दरभंगा . बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ (गोपगुट) के आह्वान पर रविवार से राज्यव्यापी हड़ताल के तहत जिले के आशा कार्यकर्ता भी हड़ताल पर चली गयी. हड़ताल के पहले दिन आशा कार्यकर्ताओं ने बहादुरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का घेराव किया. साथ ही सुबह से ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement