29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालश्रम के रोकथाम व पूर्नवास पर चर्चा

बाल संरक्षण पर संगोष्ठी आयोजितदरभंगा . डीआरडीए सभागार में शुक्रवार को बाल संरक्षण पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीसी विवेकानंद झा, बाल संरक्षण इकाई दरभंगा के सहायक निदेशक प्रशांत मिश्रा, बाल सखा के मुख्य समन्वयक सनत कुमार सिन्हा एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कमरे आलम ने संयुक्त रुप से किया. […]

बाल संरक्षण पर संगोष्ठी आयोजितदरभंगा . डीआरडीए सभागार में शुक्रवार को बाल संरक्षण पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीसी विवेकानंद झा, बाल संरक्षण इकाई दरभंगा के सहायक निदेशक प्रशांत मिश्रा, बाल सखा के मुख्य समन्वयक सनत कुमार सिन्हा एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कमरे आलम ने संयुक्त रुप से किया. संगोष्ठी में मुख्य रुप से बालश्रम पर रोकथाम, पुनर्वास व बाल कल्याण सहित बाल संरक्षण कानून एवं कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा हुई. बाल संरक्षण के प्रमुख सनत कुमार सिन्हा ने बाल संरक्षण से जुड़ी किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय एवं लैंगिक अपराधों के कानून प्रावधान की विस्तृत जानकारी दी. बाल संरक्षण इकाई के प्रशांत मिश्रा ने बाल संरक्षण के क्षेत्र में संचालित कार्यक्रम के बारे में बताया. स्वागत युवा संस्था के सचिव कमरे आलम तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम समन्वयक महेश चौधरी ने किया. इस मौके पर पूअर होम के सचिव डा. रमण कुमार वर्मा, श्रम अधीक्षक जयन्ति कुमार, बाल संरक्षण पदाधिकारी, दिनेश कुमार, महिला थानाध्यक्ष पद्मा कुमारी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे. महादलित टोला स्वयं सेवकों का तालाबंदी 22 कोदरभंगा . जिला महादलित टोला स्वंय सेवक संघ सात सूत्री मांगों को लेकर आगामी 22 जून को साक्षरता कार्यालय पर धरना प्रदर्शन व तालाबंदी करेगा. यह जानकारी संघ के अध्यक्ष पवन कुमार महतो ने दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें