फोटो फारवार्डेड जाले. बीएलओ के चारि बेर अपने पहचान-पत्र में पिता का नाम सुधारे लेल देलियई़ अखन तक हमर पहचान-पत्र में पिता के नाम में सुधार नई भेल़ यह दुखरा सुनाते हुए प्रखंड क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी देवेंद्र कुमर ने बताया़ उन्होंने बताया कि सबसे पहिल बेर वर्ष 1995 में बनल पहचान-पत्र में पिता के नाम के बदला बाबा के नाम द देलक़ बेरि-बेरि पिता के नाम में सुधार लेलि देलाक बावजूदो पिता के नाम में सुधार नइ भेल़ ऐहि क्रम में हमरा चारि बेरि पहचान-पत्र भेटल लेकिन चारो में पिता के नाम के बदला बाबा के नाम छल़ इसी तरह की स्थिति प्रखंड क्षेत्र के बहुतेरे मतदाताओं की है जिनके पहचान-पत्र में अशुद्धि हैं़ और तो और प्रखंड के सांख्यिकी पदाधिकारी के बने पहचान-पत्र में भी पिता का नाम गलत अंकित है जिसे वे दिखलाने में भी शर्माते हैं़ इस संबंध में बीएलओ का कहना है कि उनके द्वारा प्रपत्र शुद्ध-शुद्ध भरकर जिला भेजा जाता है मगर वहां कंप्यूटर आपरेटरों द्वारा गलत नाम अंकित कर दिया जाता है़ डीडीसी विवेकानंद झा के नेतृत्व में चलने वाले इस कार्यक्रम को शत-प्रतिशत पूरा होना एक यक्ष प्रश्न जैसा प्रतीत होता है़
BREAKING NEWS
चार बार में भी पहचान-पत्र में सुधार नहीं
फोटो फारवार्डेड जाले. बीएलओ के चारि बेर अपने पहचान-पत्र में पिता का नाम सुधारे लेल देलियई़ अखन तक हमर पहचान-पत्र में पिता के नाम में सुधार नई भेल़ यह दुखरा सुनाते हुए प्रखंड क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी देवेंद्र कुमर ने बताया़ उन्होंने बताया कि सबसे पहिल बेर वर्ष 1995 में बनल पहचान-पत्र में पिता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement