27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच मे ंसही पाये गये सभी उम्म्मीदवारों के नाम

दरभंगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में शुक्रवार को बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर नामांकन करने वाले उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच की गयी. जांच में सभी दस उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाये गये. जिला समाहरणालय के अंबेदकर भवन में आयोजित संवीक्षा के दौरान मुख्य निर्वाचन कार्यालय द्वारा भेजे गये […]

दरभंगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में शुक्रवार को बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर नामांकन करने वाले उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच की गयी. जांच में सभी दस उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाये गये. जिला समाहरणालय के अंबेदकर भवन में आयोजित संवीक्षा के दौरान मुख्य निर्वाचन कार्यालय द्वारा भेजे गये प्रेक्षक सह स्वास्थ्य विभाग के सचिव आनंद किशोर एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार मिश्र के साथ सभी दस पदाधिकारी मौजूद थे. संवीक्षा के दौरान एक एक कर सभी उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच की गयी. जिसमें सभी उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाये गये. नाम वापसी की तिथि 22 जून को तीन बजे तक निर्धारित है. उसके बाद मतपत्र की छपाई की तैयारी की जायेगी. पहली बार नाम के साथ फोटो भी मतपत्र में रहेगा. बताया गया कि मतदान पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले बैंगनी स्केच पेन का ही प्रयोग करना है. अन्य कलम का प्रयोग वर्जित है. प्रेक्षक आनंद किशोर ने आदर्श आचार संहिता के बारे में विस्तार से बताया. अगर किसी को कोई शिकायत हो तो लिखित सूचना दें. रजिस्टर पर दर्ज कर नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी. ये हैं विधान परिषद के उम्मीदवार1.मिश्री लाल यादव, राष्ट्रीय जनता दल 2़ सुनील कुमार सिंह, भारतीय जनता पार्टी3़ नेयाज अहमद, भाकपा माले 4़ इन्द्र भूषण झा (पप्पू जी), निर्दलीय5़ मो. गयासुद्दीन, निर्दलीय 6़ पुरन पासवान, निर्दलीय7़ प्रवीण कुमार, निर्दलीय8़ यदुवीर प्रसाद कुशवाहा,निर्दलीय9़ राजगीर पासवान, निर्दलीय10़ मो0 सादिक आरजू, निर्दलीय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें