Advertisement
महिला की पीट-पीटकर हत्या
बेनीपुर : बहेड़ा थाना क्षेत्र के रढ़ियाम गांव में बुधवार की रात मामूली विवाद में एक महिला की हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने मुख्य आरोपित भंडारिसम चकबसावन निवासी मौजे यादव के पुत्र रामदेव यादव को हिरासत में ले लिया. वहीं शव को अंत्यपरीक्षण के लिए डीएमसीएच भेज दिया. […]
बेनीपुर : बहेड़ा थाना क्षेत्र के रढ़ियाम गांव में बुधवार की रात मामूली विवाद में एक महिला की हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने मुख्य आरोपित भंडारिसम चकबसावन निवासी मौजे यादव के पुत्र रामदेव यादव को हिरासत में ले लिया. वहीं शव को अंत्यपरीक्षण के लिए डीएमसीएच भेज दिया. इस मामले में मृतका की बहन के बयान पर दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार बीती रात घास-भूसा को लेकर पुनीता देवी व अभयनाथ यादव की पत्नी फुलो देवी के बीच मारपीट हो गयी. इसके बाद रात में उसकी फिर से फुलो देवी ने अपने सहयोगियों के साथ जमकर मारपीट की.
वहीं बाद में गला दबाकर हत्या कर दी. इस मामले में मृतका की बहन लालदाय के फर्दबयान पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने शव को डीएमसीएच भेज दिया. लालदाय के अनुसार उसकी बहन पुनीता व फुलो देवी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. कई बार पहले भी मारपीट हो चुकी है. गत रात घास-भूसा को लेकर दोनों के बीच फिर से झंझट हो गया. मारपीट भी हुई.
इसके बाद रात करीब एक बजे फुलो देवी, उसकी बेटी शितली देवी, भगवत गोप के पुत्र जीतन गोप के अलावा फूलो के भाई रामदेव यादव पुनीता के घर में घुस गये. जमकर उसकी पिटाई की. इसके बाद गला दबा दिया.
इससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रामदेव को तत्काल गिरफ्तार कर लिया. वहीं अन्य आरोपितों पर कार्रवाई के लिए कानूनी प्रक्रिया में जुट गयी है. इधर रामदेव ने कहा कि वह पूरी तरह निदरेष है. वह अपनी बहन के घर आया था. रात में ही कुछ लोगों ने इसे पुनीता के घर में बंद कर दिया. सुबह में हत्या का आरोप लगाकर पुलिस के हवाले कर दिया.
इधर पुनीता की मौत से पूरे गांव में शोक के साथ दहशत पसर गया है. उसके छोटे-छोटे बच्चों को रोते देख ग्रामीणों का दिल पसीज गया. आंखें नम हो गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमरेंद्र ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अंत्यपरीक्षण की प्रक्रिया चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement