तारडीह . अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाने को लेकर युवा विकास केंद्र सह रुरल स्पोर्ट्स क्लब मधपुर (उजान) में गुरुवार को योगा का पूर्वाभ्यास कराया गया. पूर्वाभ्यास गुरुवार की सुबह 5 से 6 बजे तक कराया गया. योगाभ्यास में कई योग विद्या पर चर्चा व योग से होनेवाले लाभ की जानकारी दी गयी. योग की क्रि या दिखाकर लोगों को समझाया गया कि योग से असाध्य रोग से पार पाकर कम खर्च व बिना खर्च इसका इलाज किया जा सकता है. योग पूर्वाभ्यास शिविर में सर्पासन, सूर्यासन, कपालभाती, श्वसन, उच्चारण आदि पर भी चर्चा व अभ्यास कर दिखाया गया. नेहरु युवा केंद्र दरभंगा के निर्देश पर योग दिवस के अवसर पर 21 जून को सैकड़ों युवा इसमें शामिल हांेगे. इसी के तहत इसका प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़कर यह पूर्वाभ्यास शिविर मैंटोर क्लब सह वाइडीसी मधपुर में किया गया. शिविर में संजीव कुमार, समीक्षा, विभा प्रसाद, खुर्शीद आलम आदि सहित ग्रामीणों ने योग शिविर में भाग लेकर इसके गुर सीखे.
BREAKING NEWS
योगा का हुआ पूर्वाभ्यास
तारडीह . अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाने को लेकर युवा विकास केंद्र सह रुरल स्पोर्ट्स क्लब मधपुर (उजान) में गुरुवार को योगा का पूर्वाभ्यास कराया गया. पूर्वाभ्यास गुरुवार की सुबह 5 से 6 बजे तक कराया गया. योगाभ्यास में कई योग विद्या पर चर्चा व योग से होनेवाले लाभ की जानकारी दी गयी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement