दरभंगा . नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ ने विगत छह माह से वेतन भुगतान लंबित रहने पर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को ध्यान आकृष्ट कराया है.
संघ के उप संयोजक संजीत झा सुमन ने ई-मेल से प्रधान सचिव आरके महाजन को वेतन भुगतान में टाल-मटोल नीति अपनाने की बात कहते हुए शिक्षक ों के परिवार को भुखमरी के कगार पर पहुंचने का उल्लेख किया है. श्री सुमन ने लंंबित वेतन भुगतान के कारण कर्त्तव्य निर्वाह में कठिनाई उत्पन्न होने की बात कही है.