21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसोइयों ने लिया महारैली को सफल बनाने का फैसला

27 को पटना के लिए रवाना होगा जत्थादरभंगा. भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध एमडीएम रसोइया संघ के आहवान पर आगामी 28 जून को पटना मंे प्रस्तावित महारैली को सफल बनाने के नजरिये से बुधवार को जिला इकाई की बैठक हुई. इसमें इस आंदोलन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. शहरी क्षेत्र के रसोइये लक्ष्मीसागर […]

27 को पटना के लिए रवाना होगा जत्थादरभंगा. भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध एमडीएम रसोइया संघ के आहवान पर आगामी 28 जून को पटना मंे प्रस्तावित महारैली को सफल बनाने के नजरिये से बुधवार को जिला इकाई की बैठक हुई. इसमें इस आंदोलन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. शहरी क्षेत्र के रसोइये लक्ष्मीसागर चूनाभट्ठी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यायल में सागर देवी की अध्यक्षता में शामिल हुईं. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सेवा स्थायी करने, मानदेय 10 हजार करने, अवकाश काल लाभ देने, बकाया का भुगतान शीघ्र करने व स्वास्थ्य बीमा भत्ता का लाभ देने की मांग को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है. प्रदेश की सरकार लगातार इन रसोइयों को ठग रही है. आश्वासन देकर समय काट रही है. रसोइयों को न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिल रही. इसके लिए प्रदेश नेतृत्व ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया है. इसमें बड़ी संख्या में शामिल होकर इसे सफल बनायेंगे. जबतक सरकार पर दबाव नहीं बढ़ेगा तबतक मांग पर ध्यान नहीं दिया जायेगा. सभी से 27 जून को ही पटना के लिए रवाना होने की बात कही गयी.बैठक मंे संघ के संगठन प्रभारी आरके दत्ता, सुधा देवी, किरण देवी, पूनम देवी, राम लखन दास, पिंटू राम, ममता देवी, बिंदु देवी, राधा देवी आदि मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें