27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौथे दिन भी नहीं हुआ नामांकन

विधान परिषद चुनाव में चल रही प्रक्रिया दरभंगा. विधान परिषद चुनाव (स्थानीय निकाय) को लेकर चल रहे नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन सोमवार को भी नामांकन का खाता नहीं खुला. नामजदगी का परचा दाखिल करने वालों की प्रतीक्ष में आरओ और एआरओ अपराह्न तीन बजे तक नामांकन कक्ष में बैठे रहे. नामांकन को लेकर समाहरणालय […]

विधान परिषद चुनाव में चल रही प्रक्रिया दरभंगा. विधान परिषद चुनाव (स्थानीय निकाय) को लेकर चल रहे नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन सोमवार को भी नामांकन का खाता नहीं खुला. नामजदगी का परचा दाखिल करने वालों की प्रतीक्ष में आरओ और एआरओ अपराह्न तीन बजे तक नामांकन कक्ष में बैठे रहे. नामांकन को लेकर समाहरणालय परिसर के ईद-गिर्द सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. उम्मीद थी कि सोमवार को दो नामांकन दाखिल किये जायेंगे. लेकिन कोई अभ्यर्थी नामांकन को नहीं पहुंचा. दो और प्रत्याशी ने कटाया एनआर परिषद चुनाव में नामांकन को लेकर सोमवार को दो और नामांकन दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों ने नामांकन शुल्क जमा की. नामांकन शुल्क जमा करनेवालों में माले नेता नेयाज अहमद तथा बसपा के पुरन पासवान शामिल हैं. इन दोनों को मिलाकर अबतक कुछ आठ अभ्यर्थियों ने नामांकन शुल्क की राशि जमा कर रसीद ली है. आज नामांकन दाखिल करेंगे राजद गंठबंधन प्रत्याशी राजद गंठबंधन के प्रत्याशी सह निवर्तमान पार्षद मिश्री लाल यादव 16 जून को अपनी नामजदगी का परचा दाखिल करेंगे. इसको लेकर पंचायत प्रतिनिधियों को नामांकन में पहुंचने का न्योता दिया गया है. उम्मीद है कि नामांकन में अच्छी-खासी भीड़ जुटेगी. इसको लेकर जिला प्रशासन भी चौकस रहेगा. नामांकन की अंतिम तिथि 18 को परिषद चुनाव में नामांकन की अंतिम तिथि 18 जून को निर्धारित है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अभ्यर्थी 18 जून तक अपराह्न तीन बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे. किये गये नामांकन पत्र की जांच 19 को की जायेगी और 22 तक नाम वापसी हो सकेगी. मतदान सात जुलाई को निर्धारित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें