रिश्ता वही सोच नयी… स्लोगन के जरिये ग्राहको के करीब पहुंचने का संस्थान ने किया प्रयासनगर विधायक संजय सरावगी कल सुबह रविवार को दस बजे करेंगे मेेगा मार्ट का भव्य शुभारंभफोटो परिचय: वाटिका का लगेगा.दरभंगा. वाटिका मेगा मार्ट का नाम शीघ्र ही दरभंगा के प्रमुख संस्थानों में एक होगा. खास वर्ग के लिए सभी तरह के परिधान उपलब्ध तो रहेंगे, मध्यम वर्ग एवं आम लोगों का भी मेगा मार्ट में काफी ख्याल रखा गया है. 14 जून रविवार को दिन के दस बजे नगर विधायक संजय सरावगी के हाथों वाटिका मेगा मार्ट का भव्य शुभारंभ होने के साथ ही इसे ग्राहकों के लिए खोल दिया जाएगा. शहर के मिर्जापुर रोड स्थित श्री बालाजी कम्प्लेक्स में खुलने जा रहे पूर्णत: वातानूकुलित दो मंजिला वाटिका मेगा मार्ट में आकर्षक साड़ी के सभी रेंज के लहंगा चुन्नी, सलवार सूटस, किड्स वेयर एवं अन्य एसोसीरिज उपलब्ध रहेंगे. रिश्ता वही सोच नयी…. स्लोगन के जरिये वाटिका मेगा मार्ट ग्राहको के करीब पहुंचने की कोशिस की है. मेगा मार्ट के संचालक रूकमानंद अग्रवाल कहते है कि हम अपनी ओर से ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने कोई कसर बाकी नहीं रखूंगा. ग्राहक को एक बार जरूर वाटिका मेगा मार्ट पहुंचे की संचालक ने अपील की है.
BREAKING NEWS
खास नहीं आम लोगों की भी पहली पसंद होगी वाटिका मेगा मार्ट
रिश्ता वही सोच नयी… स्लोगन के जरिये ग्राहको के करीब पहुंचने का संस्थान ने किया प्रयासनगर विधायक संजय सरावगी कल सुबह रविवार को दस बजे करेंगे मेेगा मार्ट का भव्य शुभारंभफोटो परिचय: वाटिका का लगेगा.दरभंगा. वाटिका मेगा मार्ट का नाम शीघ्र ही दरभंगा के प्रमुख संस्थानों में एक होगा. खास वर्ग के लिए सभी तरह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement