प्रभात इम्पैक्ट फोटो : 17कैप्सन :::::::जांच करते एसडीओ ़बिरौल . प्रभात खबर में ‘मॉनसून सर पे और प्रशासन बेपरवाह’ शीर्षक से छपी रिपोर्ट पर अनुमंडल प्रशासन को नींद खुली और शुक्रवार को अनुमंडल परिसर में निर्माणाधीन रेज्डप्लेट फार्म की स्थलीय जांच की. जांच के दौरान चापाकल से हैंड पाइप गायब था. शौचालय भी जंगल से घिरा था. पूरे परिसर में जंगलों में अंबार लगी हुई थी. इसे देख एसडीओ भौचक हो उठे और अनुमंडल के सभी सीओ से रेज्ड प्लेटफॉर्म की भौतिक स्थिति, गोताखोरों की संख्या, कितने हैं सही नाव और कितने जर्जर हैं, इसकी रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर में तलब की है. वहीं बाढ़ के दौरान खाद्यान्न का भंडारण, स्थलीय शिविर और वितरण शिविर स्थल की सूची भी मांग की है. इधर एसडीओ मो. शफीक ने बताया कि संभावित बाढ़ को देखते हुए अनुमंडल के सभी रेज्ड प्लेटफॉर्म पर चापाकल की मरम्मति और क्षतिग्रस्त भवनों की मरम्मति करने का निर्देश जारी किया है. वहीं एसडीओ ने सुपौल बाजार के हाटगाछी से बंगरहट्टा तक निर्माणाधीन अधूरे पुल एवं पोखराम कोणीघाट पुल की स्थलीय जांच की. इस दौरान विभागीय अभियंता को इस अधूरे निर्माण को पूरा करने का निर्देश जारी किया है.
BREAKING NEWS
प्रशासन की टूटी तंद्रा, लिया जायजा
प्रभात इम्पैक्ट फोटो : 17कैप्सन :::::::जांच करते एसडीओ ़बिरौल . प्रभात खबर में ‘मॉनसून सर पे और प्रशासन बेपरवाह’ शीर्षक से छपी रिपोर्ट पर अनुमंडल प्रशासन को नींद खुली और शुक्रवार को अनुमंडल परिसर में निर्माणाधीन रेज्डप्लेट फार्म की स्थलीय जांच की. जांच के दौरान चापाकल से हैंड पाइप गायब था. शौचालय भी जंगल से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement