हाटगाछी मैदान से समाप्त हुआ खेल बिरौल . सुपौल बाजार के चर्चित हाटगाछी मैदान अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. कभी इस मैदान पर क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो आदि खेल खेलने के लिए दर्जनों स्थानीय आसपास इलाके के खिलाडि़यों का जमावड़ा हुआ करता था, परंतु आज इस मैदान पर एक भी खिलाड़ी नहीं जा रहा है. उक्त मैदान में सामुदायिक भवन, विवाह भवन, राजीव गांधी सेवा केंद्र शेड का निर्माण हो गया है. बिरौल अनुमंडल क्षेत्र का मात्र एक यही मैदान था, जहां सप्ताह में शनिवार को हाट लग करता था. पूरे इलाके से सब्जी, कपड़ा, गाय, बैल, भैंस आदि खरीदारी के लिए लोग जुटते थे. लेकिन अब ऐसी स्थिति नहीं है. स्थानीय ग्रामीण सुपौल बाजार के कासमी दवा दुकानदार मो मुन्ना ने बताया कि यहां इलाके का सबसे बड़ा फुटबॉल मैदान था. शनिवार को छोड़ सभी छह दिनों सुबह एवं शाम में खिलाड़ी फुटबॉल खेलने के लिए पहुंचे थे. गौड़ाबौराम प्रखंड क्षेत्र के कुमई भदौन निवासी मो इजहार का कहना है कि दस किलोमीटर पैदल चलकर फुटबॉल ख्ेालने आया करता था. इस मैदान से कई खिलाड़ी जिलास्तर पर खेला है. लेकिन आज इस मैदान में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. लाखों रुपये की लागत से बने भवन, शेड शोभा का वस्तु बना हुआ है. बिजली दुकानदार लालटून साह का कहना था कि कभी इस मैदान पर सुबह में व्यायाम करने के लिए दर्जनों युवक के साथ जाता था, आज यह स्थिति है कि एक भी युवक नहीं जा रहा है. पूरे मैदान में शौच किये जाने से दूर-दूर तक लोगों को बदबू आती रहती है. सब्जी बेचने के लिए शेड, भवन कोई काम का नहीं है. सभी बच्चे उस शेड पर ही शौच कर गंदगी फैला रहा है.
BREAKING NEWS
खेल मैदान पर बना सामुदायिक भवन, कहां खेलेंगे बच्चे
हाटगाछी मैदान से समाप्त हुआ खेल बिरौल . सुपौल बाजार के चर्चित हाटगाछी मैदान अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. कभी इस मैदान पर क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो आदि खेल खेलने के लिए दर्जनों स्थानीय आसपास इलाके के खिलाडि़यों का जमावड़ा हुआ करता था, परंतु आज इस मैदान पर एक भी खिलाड़ी नहीं जा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement