29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 दिनों से ठप है विद्युत व्यवस्था

कुशेश्वरस्थान. प्रखंड क्षेत्र के बरना फीडर की विद्युत आपूर्ति 20 दिनों से ठप रहने से इस भीषण गरमी से उपभोक्ता हलकान है. जानकारी के अनुसार गत दिनों आयी आंधी तूफान में जाफरपुर गांव के ग्यारह हजार रुपये मूल्य का तार सहित पोल क्षतिग्रस्त हो गया. लोगों ने विभाग के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए विभागीय […]

कुशेश्वरस्थान. प्रखंड क्षेत्र के बरना फीडर की विद्युत आपूर्ति 20 दिनों से ठप रहने से इस भीषण गरमी से उपभोक्ता हलकान है. जानकारी के अनुसार गत दिनों आयी आंधी तूफान में जाफरपुर गांव के ग्यारह हजार रुपये मूल्य का तार सहित पोल क्षतिग्रस्त हो गया. लोगों ने विभाग के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए विभागीय मुलाजिम की उपेक्षा के कारण विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं कर उपभोक्ता को आग उगलते गरमी से जूझने को विवश क रने का आरोप लगा रहे हैं.वहीं विद्युत एसडीओ वरुण कु मार ने बताया कि जहां तार पोल क्षतिग्रस्त हुआ है. उस जगह क ो लोग तार में कवर लगा कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने की बात कह रहे है. जबकि एक्यूटिव दरभंगा ने लोगों की एवं स्थानीय विधायक शशिभूषण हजारी के शिकायत के मद्देनजर 24 घंटे के अंदर विद्युत आपूर्ति बहाल करने का निर्देश दिया है. परंतु विभागीय अधिकारी के विभागीय निर्देश की कोई परवाह नहीं है. जिसका उदाहरण बरना फीडर से एक पखवाड़े से भी अधिक से बिजली के लिए लोग तरह रहे हैं. इतना ही नहीं सतीघाट चौक पर विद्युत आपूर्ति बहाल तो हुई. परंतु इससे स्थानीय लोगों के निजी आवास में विद्युत कनेक्शन नहीं की गयी. सिर्फ स्थानीय व्यवसायी के दुकानों में कनेक्शन कर स्थानीय लोगों के परिजनों से दोहरी नीति जूझने को छोड़ दिया है. इसका नतीजा है कि चौक चौराहों के दुकान बिजली की रौशनी से जहां जगमगाता है वहीं निजी आवास कॉलोनी दीप तले अंधेरा वाली कहावत चरितार्थ कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें