19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंबुलेंस कर्मियों ने दी धमकी, आज से जायेंगे हड़ताल पर

जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन दरभंगा. राज्य स्वास्थ्य समिति के अधीन संचालित 102 नंबर के एंबुलेंस कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. जिलाधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में एंबुलेंस कर्मियों ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य समिति एवं जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा आजतक एंबुलेंस चालकों को न तो नियुक्ति पत्र […]

जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन दरभंगा. राज्य स्वास्थ्य समिति के अधीन संचालित 102 नंबर के एंबुलेंस कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. जिलाधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में एंबुलेंस कर्मियों ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य समिति एवं जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा आजतक एंबुलेंस चालकों को न तो नियुक्ति पत्र दिया गया है और न ही परिचय पत्र ही जारी किया गया है. जीवन बीमा, पोषाक एवं बोनस की राशि भी नहीं दी जा रही है. 16 माह की सेवा पूरी होने के बाद भी मानदेय में वृद्धि नहीं की गयी है. एंबुलेंस चालकों ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य समिति के निदेश के आलोक में चालकों को सात हजार रुपया मानदेय, एक हजार बोनस एवं दो सौ रुपया मोबाइल खर्च दिया जाना है, जबकि प्रभारी चिकित्सा प्रभारियों के द्वारा मात्र सात हजार रुपया ही दिया जाता है. उसमें भी 10 प्रतिशत की राशि टीडीएस के नाम पर काट ली जाती है. इसी तरह टीएमटी का मानदेय 7500, बोनस एक हजार एवं मोबाइल खर्चा दो सौ रुपये है. कुल मिलाकर 8700 रुपये होता है जबकि महज 7500 रुपये ही भुगतान किया जाता है. एंबुलेंस कर्मियों ने यह भी कहा कि यदि हमारी मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो शुक्रवार से सभी एंबुलेंस कर्मी कार्य का बहिष्कार कर हड़ताल पर चले जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें