दुष्कर्म के प्रयास का लगाया आरोपअलीनगर – अलीनगर ओपी क्षेत्र के मिर्जापुर गांव मे गत दो जून को हुई मारपीट के मामले में बुधवार को पीडि़ता ने ओपी मे आवेदन देकर पूर्व नियोजित इरादे से गांव के मो जिलानी अंजार, मो जावेद, मो इरफान व मो इरशाद पर आरोप लगाया है कि गत दो जून के दिन 12 से एक बजे के बीच गांव के ही मिर्चा पोखर पर जलावन लेने गयी थी. इस क्रम में उक्त लोगों ने जबरन मारपीट कर उठाकर अपने घर ले गये. वहां नंगा कर बलात्कार करने का प्रयास किया. इसमे जहांगीर, सुलेमान, सोनू व मो बासीद अली भी उक्त लोगों का सहयोग कर रहे थे. जब शोर मचाया व जान बचाकर भागने का प्रयास किया तबतक पति, पुत्री तथा ग्रामीण महिला बचाने पहुंची तो उसे भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. उल्लेखनीय है कि गत दिन की घटना मे घायल दोनों गुटों के लोगों को पीएचसी में भर्ती कराया गया. इसमें एक पक्ष की सुमित्रा देवी सहित सभी को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. वहीं दूसरे पक्ष से कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. घटना के बाद से लगातार ओपी अध्यक्ष कुंदन कुमार व बीडीओ पवन कुमार ठाकुर उक्त स्थल का दौरा कर रहे हैं,जबकि सअनि जगरनाथ कुमार को पुलिस बल के साथ वहां तैनात कर दिया गया है.
BREAKING NEWS
मारपीट मामले में पीडि़ता ने दर्ज कराया मामला
दुष्कर्म के प्रयास का लगाया आरोपअलीनगर – अलीनगर ओपी क्षेत्र के मिर्जापुर गांव मे गत दो जून को हुई मारपीट के मामले में बुधवार को पीडि़ता ने ओपी मे आवेदन देकर पूर्व नियोजित इरादे से गांव के मो जिलानी अंजार, मो जावेद, मो इरफान व मो इरशाद पर आरोप लगाया है कि गत दो जून […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement