20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में प्री-पेड मीटर लगना शुरु

पहले चरण में सरकारी कार्यालय व आवासों में लगेंगेफोटो- 16 परिचय- प्री-पेड मीटर के साथ तस्वीरदरभंगा . मोबाइल की तरह शहर में बिजली विभाग ने भी प्री-पेड मीटर लगाना शुरु किया है. प्रथम चरण में करीब 600 मीटर सरकारी कार्यालय एवं सरकारी क्वार्टरों में ही लगाये जायेंगे. नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं पनी लिमिटेड ने […]

पहले चरण में सरकारी कार्यालय व आवासों में लगेंगेफोटो- 16 परिचय- प्री-पेड मीटर के साथ तस्वीरदरभंगा . मोबाइल की तरह शहर में बिजली विभाग ने भी प्री-पेड मीटर लगाना शुरु किया है. प्रथम चरण में करीब 600 मीटर सरकारी कार्यालय एवं सरकारी क्वार्टरों में ही लगाये जायेंगे. नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं पनी लिमिटेड ने इसकी जिम्मेवारी एचपीएल कंपनी को दी है. उक्त कंपनी के प्रतिनिधि ही प्री-पेड मीटरों को इंस्टालेशन करेंगे. नगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार दास ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वर्त्तमान में इस मीटर को ऑफिसर्स कॉलोनी, चपरासी कॉलोनी एवं बापू नगर में लगाया जा रहा है. क्या है इस मीटर मंे सुविधाप्री-पेड मीटर के साथ उपभोक्ताआंे को एलेमुनेटर भी दिया जाता है. एलेमुनेटर का 9 वां बटन दबाने पर मीटर में बैलेंस की जानकारी मिलती है. इसी तरह 8 वां बटन दबाने पर उस मीटर से उपयोग हो रहे लोड की जानकारी मिलती है. एलेमुनेटर से कई अन्य जानकारी भी उपभोक्ता ले सकते हैं.रात में राशि समाप्त होने पर नहीं कटेगी बिजलीप्री-पेड मीटर की राशि यदि शाम 5.30 बजे के बाद समाप्त हो गयी तो अगले दिन 11 बजे तक उनकी बिजली नहीं क टेगी. अगले दिन अर्बन कार्यालय में उपभोक्ता 500 या अपने मनोनुकू ल राशि जमा कर कूपन प्राप्त कर मीटर को पुन: चार्ज कर लेंगे. मीटर इंस्टालेशन के समय तत्काल कं पनी सभी मीटरों को 300 रुपये से चार्ज करती है. पहला रिचार्ज उपभोक्ताओं को 500 रुपये से कराना होता है. उसमें से 300 रुपये कं पनी एडजस्ट कर लेती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें