मेयर के नेतृत्व में जा रहे 28 सदस्यीय टीमदरभंगा. सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक डॉ बिंदेश्वर पाठक के आमंत्रण पर मेयर गौड़ी पासवान के नेतृत्व में 28 सदस्यीय शिष्टमंडल चार जून को दिल्ली, द्वारका सुलभ ग्राम के लिए एक सप्ताह की यात्रा पर रवाना होंगे. जानकारी के अनुसार चार जून को नगर निगम कार्यालय से 24 पार्षद एवं चार निगम कर्मी विदा होंगे. सूत्रों के अनुसार सभी लोग पांच जून को दिल्ली पहंुचेंगे. वहां से इस टीम को द्वारका एवं दिल्ली भ्रमण कराया जायेगा. 6 जून को सुलभ ग्राम का मुआयना करेंगे. 7 जून को अरवल एवं सुलभ गांव तथा 8 जून को वृंदावन जायेंगे. 9 जून को वृंदावन में विधवाओं के लिए बनाये गये विधवा अपार्टमेंट का मुआयना करेंगे. वहां से आगरा होते हुए सभी लोग दिल्ली लौटेंगे तथा 10 को दरभंगा के लिए विदा होंगे. इस यात्रा में मेयर के अलावा पार्षद संतोष कुमार, देवकी देवी, मोहन मंडल, मधु देवी, सुनीता देवी, सुबोध प्रसाद, सुशीला देवी, प्रदीप गुप्ता, अंजू देवी, मधुबाला सिंहा, नीला देवी, अब्दुस्सलाम खान मुन्ना, हीरा नैयर आजम, फु जैल अहमद अंसारी, राममनोहर प्रसाद, किशोर कुमार प्रजापति, फिरदौस जहां, मो. अनवार, रफअत सुल्ताना, मुन्नी देवी के अलावा सहायक नगर अभियंता सऊद आलम, कनीय अभियंता उदयनाथ झा, यांत्रिक अभियंता प्रभात कुमार एवं अनुज्ञप्ति प्रभारी प्रदीप कु मार सिंह हैं.
BREAKING NEWS
सुलभ ग्राम की यात्रा पर आज रवानगी
मेयर के नेतृत्व में जा रहे 28 सदस्यीय टीमदरभंगा. सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक डॉ बिंदेश्वर पाठक के आमंत्रण पर मेयर गौड़ी पासवान के नेतृत्व में 28 सदस्यीय शिष्टमंडल चार जून को दिल्ली, द्वारका सुलभ ग्राम के लिए एक सप्ताह की यात्रा पर रवाना होंगे. जानकारी के अनुसार चार जून को नगर निगम कार्यालय से 24 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement