12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पष्टीकरण से बढ़ी मेयर डिप्टी मेयर के बीच दूरी

दरभंगा : मेयर गौड़ी पासवान एवं डिप्टी मेयर बदरूज्जमा खां बॉबी के बीच विवाद करीब तीन वर्ष से अधिक अवधि से चल रहा है. दोनों के बीच विवाद का आलम यह है कि निगम बोर्ड की बैठक हो या स्थायी समिति की अध्यक्षीय आसन के निकट की कुर्सी पर डिप्टी मेयर पिछले तीन साल से […]

दरभंगा : मेयर गौड़ी पासवान एवं डिप्टी मेयर बदरूज्जमा खां बॉबी के बीच विवाद करीब तीन वर्ष से अधिक अवधि से चल रहा है. दोनों के बीच विवाद का आलम यह है कि निगम बोर्ड की बैठक हो या स्थायी समिति की अध्यक्षीय आसन के निकट की कुर्सी पर डिप्टी मेयर पिछले तीन साल से नहीं बैठ सामान्य पार्षदों के बीच ही बैठते हैं.
इतना ही नहीं दोनों के आमने-सामने होने पर शिष्टाचार के नाते दुआ-सलाम भी नहीं होता. यह सिलसिला विगत तीन वर्षो से निगम के अधिकारी, कर्मी के साथ-साथ पार्षदगण भी देख रहे हैं. लेकिन पिछले सप्ताह निगम की स्वीकृति के बिना यूनिनॉर कंपनी के प्रचार गाड़ी (जैलो) को जब्त कर निगम कार्यालय लाने के बाद वार्ड 30 के पार्षद नफीसुल हक रिंकू द्वारा रात करीब आठ बजे उसे जबरन ले जाने संबंधी विवाद से इन दोनों जनप्रतिनिधियों के बीच की दूरी और बढ़ गयी है. बताया जाता है कि पार्षद मो रिंकू डिप्टी मेयर के खासे समर्थक हैं.
जानकारी के अनुसार करीब तीन वर्ष पूर्व मेयर-डिप्टीमेयर चुनाव के समय दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब थे. लेकिन चुनाव के बाद स्थायी समिति के गठन को लेकर दोनों के बीच कटुता आ गयी. डिप्टीमेयर ने स्थायी समिति में जिन पार्षदों का नाम दिया था, उसमें एक पार्षद को सूची में शामिल नहीं किया गया. तबसे दोनों के बीच कटुता बढ़ती गयी. इस बीच पार्षद रिंकू पर निगम कार्यालय से जबरन जब्त वाहन ले जाने संबंधी मामले में कार्रवाई को लेकर नगर आयुक्त महेंद्र कुमार ने जब संचिका मेयर के अनुमोदन के लिए बढ़ाया तो उसपर भी मेयर ने स्वीकृति दे दी.
जानकारों का मानना है कि एक जून की रात करीब आठ बजे निगम कार्यालय में ही पार्षद रिंकू को उस जवाब-तलब की कॉपी को भी रिसीव करवा दिया गया जिसमें उन्हें 24 घंटे के भीतर अपना पक्ष देने का निर्देश दिया गया है. इस बीच दो और तीन जून को शब-ए-बरात पर्व को लेकर निगम कार्यालय बंद है. ऐसी स्थिति में निगम के अधिकारियों-कर्मियों के अलावा पार्षदों की भी निगाहें 4 जून पर होनेवाली कार्रवाईको लेकर टिकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें