14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डूबने से 10 वर्षीय बालक की मौत

गौड़ाबौराम : प्रखंड क्षेत्र के कसरौड़ करकौली पंचायत स्थित करकौली गांव में गहरे पानी में डूबने से मो. जफीर के दस वर्षीय पुत्र मो. आबिद की मौत हो गयी. इस दौरान परिजनों के बीच पुत्र वियोग में मातम फैल गया है. जानकारी के अनुसार मृतक अपने घर से बासी रोटी खाकर घर से कुछ ही […]

गौड़ाबौराम : प्रखंड क्षेत्र के कसरौड़ करकौली पंचायत स्थित करकौली गांव में गहरे पानी में डूबने से मो. जफीर के दस वर्षीय पुत्र मो. आबिद की मौत हो गयी. इस दौरान परिजनों के बीच पुत्र वियोग में मातम फैल गया है. जानकारी के अनुसार मृतक अपने घर से बासी रोटी खाकर घर से कुछ ही दूरी पर मुख्य सड़क स्थित एक होटल में बैठे अपने पिता को खाना खाने के लिये बुलाने गया था.

उसके बुलावे पर मृतक के पिता उसके साथ चल दिया. इसी बीच बालक बगल के पुराने चिमनी भट के गहरे खुदाई में स्नान करने गया. इसी बीच उसका पैर गड्ढे में फिसल गया जिससे मौत डूबकर हो गयी. वहीं एक व्यक्ति जब स्नान करने के लिये गया तो उसका पैर से मृतक का शव पैर से टकरा गया. निकालने पर मो. जफीर के पुत्र को देखकर गांव में कोहराम मच गया.

इसकी सूचना मिलते ही परिजन उसे देखने के लिये दौड़ पड़े. इसके बाद शव को निकालकर दफना दिया गया. इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है. बता दें की मृतक तीन भाई में माङिाल था तथा बगल के ही प्राथमिक विद्यालय में दूसरे वर्ग का छात्र था. मुखिया पति मो. अलाउद्ीन ने सीओ धमेन्द्र गुप्ता को सूचना देने की बात कही है. इधर,दस वर्षीय पुत्र मो. आबिद की मौत को लेकर मां जैतून खातून का रो रो कर बुरा हाल था.

समाजसेवी का निधन

बिरौल : अरगा उसड़ी पंचायत के कमर पुर निवासी 76 वर्षीय समाजसेवी शशि कांत झा का निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार सिमरिया में उनके बड़े पुत्र रजनी कांत के द्वारा मुखाग्नि देकर किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें