दूसरे दिन भी जदयू नेता के पुत्र की हत्या मामले में पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग बहेड़ी . तुर्की में 29 मई की रात जदयू नेता के पुत्र राकेश की हुई हत्या के दूसरे दिन भी पुलिस को कोई सुराग नही मिल सका है. एसएसपी के आदेश पर रविवार को एसडीपीओ अंजनी कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम को चार घंटे तक पूछताछ के बाद भी कातिल का खुलासा नहीं कर सकी. एसडीपीओ श्री कुमार ने मृतक के पिता उपेन्द्र यादव की बातों के साथ साथ एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों का बयान कलमबद्ध किया. सूत्रों के अनुसार पुलिस मृतक के पिता के बयान में लगाये गये आरोपी के अलावे अन्य कारणों को भी अनुसंधान में जांच कर रही है. इस संबंध में एसडीपीओ श्री कुमार ने कहा कि हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इधर, राकेश की हत्या के बाद उसके घर में दूसरे दिन भी मातमी सन्नाटा छाया रहा. बहन की शादी की शहनाई से भैंस खुल जाने की बात कह आम के बगीचे की ओर गुमराह कर ले जाकर हत्या करने की बात को लेकर उसके परिजन अपने आरोपी पड़ोसी की साहस को लेकर काफी आक्रोशित हैं. जिसमें ग्रामीण भी मृतक के परिजन के साथ बढ़ चढ़ कर सामने आ रहे हैं. ऐसे में गांव में कभी भी दूसरी घटना को लेकर पुलिस सहमी है.
BREAKING NEWS
प्रतिशोध की घटना से सहमी है पुलिस
दूसरे दिन भी जदयू नेता के पुत्र की हत्या मामले में पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग बहेड़ी . तुर्की में 29 मई की रात जदयू नेता के पुत्र राकेश की हुई हत्या के दूसरे दिन भी पुलिस को कोई सुराग नही मिल सका है. एसएसपी के आदेश पर रविवार को एसडीपीओ अंजनी कुमार के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement