दरभंगा. जिला प्राथमिक शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने दावा किया है कि जिले के 80 प्रतिशत विद्यालय ग्रीष्मावकाश के कारण बंद है. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मोर्चा के प्रधान सचिव सीताराम झा, जिला प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट के जिला सचिव नंदन कुमार सिंह और बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय सचिव शकील अहमद ने कहा है कि शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के ज्ञापांक 473 के आदेशानुसार विद्यालय ग्रीष्मावकाश के पश्चात खुलने के पूर्व निर्धारित तिथि से एक सप्ताह पूर्व खोले जाने का स्पष्ट आदेश है, जिसके अनुसार जिले के विद्यालय 24 जून को खुलेंगे. इधर डीइओ ने मनमानी और तानाशाही के आलम में पत्र निकालकर 28 मई से ही विद्यालय का संचालन करने का निर्देश जारी किया है. इस आदेश को लेकर क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने भी डीइओ को विभाग के आदेश का अनुपालन करने का निर्देश दिया. इस आदेश के बाद स्वत: ही विद्यालयों में छुट्टी हो जानी चाहिए लेकिन डीइओ ने अडि़यल रुख अपनाते हुए कहा है कि विद्यालय मुझे चलाना है न की आरडीडीइ को. इधर मोर्चा के पदाधिकारियों ने डीएम से मिलकर अपनी समस्या सुनायी. इसपर डीएम ने कहा कि इस बाबत डीइओ से स्पष्टीकरण पूछा गया है. इस आशय की सूचना मोर्चा ने फैक्स के माध्यम से विभाग के प्रधान सचिव को सूचना दी है.
BREAKING NEWS
मोर्चा का दावा 80 प्रतिशत विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश
दरभंगा. जिला प्राथमिक शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने दावा किया है कि जिले के 80 प्रतिशत विद्यालय ग्रीष्मावकाश के कारण बंद है. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मोर्चा के प्रधान सचिव सीताराम झा, जिला प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट के जिला सचिव नंदन कुमार सिंह और बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय सचिव शकील अहमद ने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement