दूसरे दिन भी रद्द रही स्वतंत्रता सेनानी, दो दिन में रेलवे को लगी 24 लाख की चपत
दरभंगा : नयी दिल्ली जानेवाली 12561 स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट गुरुवार को दूसरे दिन भी रद्द रही. फलत: सैकड़ों यात्री फिर से आरक्षण के लिए भटकने को मजबूर हो गये. दो दिनों में लगभग 2200 यात्री जो कि पूर्व में अपना आरक्षण ले चुके थे, टिकट के लिए भटकने लगे. साथ ही रेलवे के घाटा का ग्राफ बढ़कर 24 लाख हो गया. इस भीषण गरमी में दूर-दराज से ट्रेन पकड़ने पहुंचे यात्रियों को निराश लौट जाना पड़ा.
वहीं नये सिरे से रिजर्वेशन लेने की चिंता सताने लगी. वर्तमान में विशेषकर दिल्ली के लिए आरक्षण मिलना मुश्किल हो गया है. कई महीने आगे तक का आरक्षण नहीं मिल रहा. यात्रियों का दबाव इतना है कि तत्काल टिकट लेना संभव नहीं दिख रहा है.
टिकट वापसी को लगी रही कतार
जंकशन के आरक्षण केंद्र पर दूसरे दिन भी टिकट वापसी के लिए यात्रियों की लंबी कतारें काउंटर पर लगी रही. देर शाम तक भीड़ जमा रही. यात्री या अपना टिकट वापस करने में परेशान दिख रहे थे, वहीं बुकिंग क्लर्क का भी पसीना उतरता रहा.
ज्ञातव्य हो कि दरभंगा जंकशन के आरक्षण केंद्र से गत 27 मई को लगभग 4 लाख रुपये का टिकट वापस हुआ. यहां बता दें कि ट्रेन रद्द होने के बाद अन्य स्टेशनों से भी टिकटों कीवापसी हुई. साथ ही ई-टिकटका रिफंड रेलवे के काउंटर के अतिरिक्त हुआ.