दरभंगा : केंद्र सरकार की बहुप्रतिक्षित योजना 100 स्मार्ट सिटी में दरभंगा, सहरसा व पूर्णिया को शामिल करने की मांग को ले केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र से मिलने पहुंचे मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन के सदस्यों व पुलिस में गुरुवार को जमकर धक्का-मुक्की हुई. इन को बहुद्देश्यीय भवन में हो रहे कार्यक्रम स्थल से हटाने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस जीप में ठूंस कर यूनियन के सदस्यों को हटाया गया. ये सभी केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र से मिलने की जिद पर अड़े थे.
केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र के आचार्य सुमन चौक के समीप स्थित मल्टीपरपज हाउस में आने की सूचना पर यूनियन के अनूप कुमार के नेतृत्व में पर्चा लिए सदस्य मंत्री के आगमन से काफी पहले वहां जुट गये. दर्जनों सदस्य मंत्री से मिलने के लिए जमे थे.
तभी मंत्री की गाड़ी वहां पहुंची. सभी सदस्य मिलने की जिद करने लगे. पुलिस ने सदस्यों को वहां हटने के लिए कहा तो वे नहीं मानें. और प्र्दशन करने लगे. पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गयी. पुलिस ने गेट से सभी को हटाकर चौक के पास ले गयी. बाद में पुलिस ने सदस्यों की पिटाई कर दी. जीप में ठूंस कर सभी को वहां से हटाया गया.
कुछ प्रदर्शनकारियों को विवि थाना के हाजत में बंद कर दिया गया तो कुछ को नगर थाना पर रखा गया. इधर, आयोजन स्थल के बाहर काफी देर तक गहमा-गहमी बनी रही.