फोटो : 23परिचय : विलाप करती मृतक की पत्नी मुनचुन देवी व अन्य परजिन सिंहवाड़ा . अरइ गांव से गुजरने वाली खिरोइ नदी में डूबे युवक का शव आठ दिन बाद बुधवार को मिला. अहले सुबह ध्वस्त सरवर सेतु के किनारे शव पानी में तैरते हुए लोगों ने देखा. सूचना पर पहुंचे सिमरी थाना के दरोगा रविन्द्र कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. शव मिलने की खबर मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई थी. शव से काफी बदबू आ रहा था. परिजनों का रोते रोते बुरा हाल थ. बता दें कि 20 मई की दोपहर अरइ गांव के नागेश्वर सहनी का 20 वर्षीय पुत्र विनोद सहनी स्नान करने के लिए नदी में गया था, जो डूब गया था .दो दिन तक स्थानीय मछुआरों के द्वारा शव खोजा गया लेकिन पता नहीं चल सका था. इसके बाद दो दिन एसडीआरएफ की टीम के गोताखोर ढंूढने मे जुटे रहे लेकिन सफलता नहीं मिली थी.टीम बैरंग वापस लौट गयी थी. उपला कर बुधवार को शव पानी के उपर आ गया. इस मामले को लेकर मृतक की मां ललिता देवी के आवेदन पर यूडी केस दर्ज किया गया है. मुखिया रानी देवी ने कबीर अंत्येष्ठी के तहत 15 सौ रु पये दिये. मुनचुन के उपर टूटा विपत्ति का पहाड़नदी में डूबे विनोद की पत्नी मुनचुन देवी के उपर मानो विपत्ति का पहाड़ टूट गया. शायद उसके नसीब में दांपत्य जीवन का सुख नही लिखा था. इसी कारण शादी के बाद एक वर्ष भी वह सुहागन नहीं रह सकी. वह चार माह की गर्भवती है. उसके बच्चे के नसीब में भी पिता को नहीं देखना उपर वाले ने लिख दिया था. पति के डूबने के बाद आठ दिनों तक वह सब्र बांधें थी कि कहीं उसका पति वापस आ जाये. लेकिन जब शव का पता चला तो वह होश खो बैठी. पत्नी के अलावा अन्य परिजनों का भी रोते रोते बुरा हाल था.
BREAKING NEWS
आठ दिन बाद नदी किनारे मिला शव
फोटो : 23परिचय : विलाप करती मृतक की पत्नी मुनचुन देवी व अन्य परजिन सिंहवाड़ा . अरइ गांव से गुजरने वाली खिरोइ नदी में डूबे युवक का शव आठ दिन बाद बुधवार को मिला. अहले सुबह ध्वस्त सरवर सेतु के किनारे शव पानी में तैरते हुए लोगों ने देखा. सूचना पर पहुंचे सिमरी थाना के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement