10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस…..सेवानिवृत्त शिक्षकों ने मांगों को ले दिया धरना

दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अवकाश प्राप्त शिक्षक एवं कर्मचारियों ने बकाये पेंशन मद की राशि भुगतान की मांग को लेकर बुधवार को डॉ रमानंद ठाकुर के नेतृत्व में विश्वविद्यालय में धरना दिया. इसमें दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर व बेगूसराय के सेवानिवृत्त शिक्षक शामिल हुए. इस मौके पर डॉ ठाकुर ने भुगतान नहीं होने पर […]

दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अवकाश प्राप्त शिक्षक एवं कर्मचारियों ने बकाये पेंशन मद की राशि भुगतान की मांग को लेकर बुधवार को डॉ रमानंद ठाकुर के नेतृत्व में विश्वविद्यालय में धरना दिया. इसमें दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर व बेगूसराय के सेवानिवृत्त शिक्षक शामिल हुए. इस मौके पर डॉ ठाकुर ने भुगतान नहीं होने पर कड़ा आक्रोश व्यक्त करते हुए वित्तीय परामर्शी के नकारात्मक सोच की आलोचना की. सेवानिवृत्त शिक्षकों का आरोप था कि पेंशन पानेवालों का वेतन सत्यापन उचित नहीं है. क्योंकि वे वेतन नहीं पेंशन पाते हैं. वित्तीय परामर्शी से तदर्थ भुगतान करने पर शिक्षकों ने आपत्ति जतायी. शिक्षकों ने चेतावनी दी कि यदि 15 जून तक भुगतान नहीं किया गया तो आंदोलन तेज किया जायेगा. इस मौके पर डॉ हरिनारायण सिंह, डॉ राजनदंन यादव, डॉ ब्रजमोहन मिश्रा, डॉ शिवशंकर सिंह, राजेंद्र झा, डॉ धीरेंद्र कुमार झा, प्रो केदारनाथ झा, डॉ आरएन केडिया आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये. बाद में सेवानिवृत्त शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा, कुलसचिव डॉ अजित कुमार सिंह, कुलानुशासक डॉ अजयनाथ झा, पेंशन पदाधिकारी प्रो एसएम जफर से मिलकर मांग संबंधी स्मारपत्र पर विमर्श किया. कुलपति ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही उनकी मांगों को पूरा करने के लिए वे प्रयास करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें