18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

/ू/रभूकंप व फसल क्षति मुआवजा को दिया धरना

/रफोटो परिचय : बेनीपुर अनुमंडल परिसर में धरनार्थियों को संबोधित करते सुनील कुमार झा मोतीबाबू बेनीपुर : फसल क्षति एवं भूकंप क्षति मुआवजा वितरण में बरती जा रही अनियमितता के विरोध में मंगलवार को जागो जनता के कार्यकर्ताओं ने 10 सूत्री मांगों के समर्थन मंे अनुमंडल कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार झा मोतीबाबू की […]

/रफोटो परिचय : बेनीपुर अनुमंडल परिसर में धरनार्थियों को संबोधित करते सुनील कुमार झा मोतीबाबू बेनीपुर : फसल क्षति एवं भूकंप क्षति मुआवजा वितरण में बरती जा रही अनियमितता के विरोध में मंगलवार को जागो जनता के कार्यकर्ताओं ने 10 सूत्री मांगों के समर्थन मंे अनुमंडल कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार झा मोतीबाबू की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना दिया. धरनार्थियों को संबोधित करते हुए मोतीबाबू ने कहा कि मुआवजा वितरण में अधिकारी मनमानी कर रहे हैं. कार्यालय में ही बैठकर सिंचित, असिंचित भूमि को बांटकर मनमाने तरीेके से कुछ अपने चेहेते के बीच मुआवजा का वितरण कर रहे हैं. इतना ही नहीं बगैर डीएम के आदेश के ही फसल एवं भूकंप क्षति से संबंधित आवेदन लेना बंद कर दिया है. उन्होंने सीओ पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि आवेदन देने जाने वाला पीडि़त किसान गरीब मजदूरों के साथ सीओ एवं उनके सुरक्षा कर्मी द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है. उन्होंने धरना के माध्यम से उक्त मुआवजा वितरण का विभागीय एवं सीआईडी जांच की मांग भी किया है. इसके बाद एक प्रतिनिधि मंडल ने 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एसडीओ को सौंपा है. इनका मुख्य मंाग में वंचित लोगों को शीघ्र मुआवजा देने, भूकंप में हुए भवन क्षति का सही सत्यापन कर पीडि़तों को मुआवजा देने सहित इसमें गड़बड़ी करने वाले सीओ पर कानूनी कारवाई करने आदि की मांग शामिल है. इस दौरान रामवृक्ष पासवान,भोगेन्द्र मिश्र, बुच्ची लाल यादव, गणेश झा, विभा देवी, चित्रलेखा देवी, रीता देवी, रेशमा देवी, साधु पासवान, बबिता देवी, मीना खातुन आदि उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें