/रनिकट के थोक विक्रेताओं से टैगिंग नहीं सदर, दरभंगा: जन वितरण प्रणाली के दुकानदार को एक साल बाद भी मानक के अनुरूप केरोसिन मुहैया नहीं कराया जा रहा है. पिछले वर्ष 24 मई को ही बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने जनवितरण प्रणाली के दुकानों का मासिक केरोसिन कोटा में दूरी का मानक बनाकर नजदीक के थोक विक्रेताओ ंके यहां से उठाव कराने का निर्देश दिया था. 12 माह से अधिक बीतने के बाद भी आजतक इसपर अमल नहीं किया गया है. यह भी कहा गया था कि डीलरों एवं उपभोक्ताओं के व्यापक हित और भौगोलिक स्थिति के साथ थोक विक्रेताओं की भंडारण को भी ध्यान में रखा जाय. सरकारी ओदश का अनुपालन नहीं किये जाने से शहर के कई वार्डों के डीलरों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. इन्हें इससे पूर्व शिवधारा स्थित शिवशक्ति प्रतिष्ठान से केरोसिन का उठावा कराया जाता था. वर्तमान में मौलागंज के गणेश डिस्ट्रीव्यूटर के यहां से उठाव कराया जा रहा है. यहां से तेल उठाव के लिए राशि जमा करने के पश्चात तीन व चार दिन तक दौड़ लगाना पड़ता है. पूर्व में शिवधारा बाजार समिति स्थित गोदामों से मिलता था. वर्तमान में लहेरियासराय के गोदाम से मिलता है. इधर डीलर एसोसिएशन के सदस्यों ने इस समस्या को दूरकर नजदीक के गोदामों से उठाव कराने की मांग की है.
BREAKING NEWS
/ू/रविभागीय आदेश का एक साल बाद भी अनुपालन नहीं
/रनिकट के थोक विक्रेताओं से टैगिंग नहीं सदर, दरभंगा: जन वितरण प्रणाली के दुकानदार को एक साल बाद भी मानक के अनुरूप केरोसिन मुहैया नहीं कराया जा रहा है. पिछले वर्ष 24 मई को ही बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने जनवितरण प्रणाली के दुकानों का मासिक केरोसिन कोटा में दूरी का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement