19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पराजित उम्मीदवार हुआ विजयी

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच करायी गयी पुनर्मतगणना गौड़ाबौराम : पंचायत समिति सदस्य के पद पर न्यायालय के आदेश पर सोमवार को पुनर्मतगणना करायी गयी. इसमें पूर्व में हुए मतगणना में पराजित उम्मीदवार ने जीत हासिल की. एक मतों से पराजित उम्मीदवार पवन झा को आखिरकार न्यायालय ने उसे न्याय दे दिया. मालूम हो कि […]

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच करायी गयी पुनर्मतगणना
गौड़ाबौराम : पंचायत समिति सदस्य के पद पर न्यायालय के आदेश पर सोमवार को पुनर्मतगणना करायी गयी. इसमें पूर्व में हुए मतगणना में पराजित उम्मीदवार ने जीत हासिल की. एक मतों से पराजित उम्मीदवार पवन झा को आखिरकार न्यायालय ने उसे न्याय दे दिया.
मालूम हो कि वर्ष 2011 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कसरौड़ बसौली पंचायत के रंजीत झा को तत्कालीन निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ इरफान अहमद ने एक वोट से विजय घोषित कर प्रमाण पत्र दे दिया था. वहीं जब पवन झा को लगा कि हमें जानबूझ कर बीडीओ ने हेराफेरी कर हरा दिया है, तो उसने राज्य निर्वाचन आयोग में याचिका दायर की. पुन: दोबारा मतगणना की जाय.
न्यायालय ने इसे गंभीरता से लेते हुए पुन: सब जज-1 न्यायालय बेनीपुर को आदेश दिया. इसकी दुबारा मतगणना करें. आदेश के आलोक में बेनीपुर न्यायालय कक्ष में दोबारा जब मतगणना की गयी तो पवन झा को अपने प्रतिद्वंदी से अतिरिक्त ग्यारह मत मिले.
न्यायालय के आदेश के आलोक में बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को विजय प्रत्याशी पवन कुमार झा को निर्वाचन प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया. इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष शपथ ग्रहण कराने का आदेश दिया गया.
दिये गये आदेश के आलोक में सोमवार को बीडीओ सत्यनारायण पंडित ने पवन कुमार झा को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें