मनीगाछी : राजे पंचायत के गंगौली गांव स्थित गुड्डू झा के आम के बगीचे से अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित छह अपराधकर्मी को पुलिस ने गुरुवार की रात धर दबोचा. इसमें पांच अपराधी मुजफ्फरपुर जिला के रहनेवाले हैं तथा एक अपराधी मधुबनी जिला के पंडौल थाना के ब्रrाोत्तरा गांव निवासी है. […]
मनीगाछी : राजे पंचायत के गंगौली गांव स्थित गुड्डू झा के आम के बगीचे से अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित छह अपराधकर्मी को पुलिस ने गुरुवार की रात धर दबोचा.
इसमें पांच अपराधी मुजफ्फरपुर जिला के रहनेवाले हैं तथा एक अपराधी मधुबनी जिला के पंडौल थाना के ब्रrाोत्तरा गांव निवासी है. गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ अंजनी कुमार के नेतृत्व में मनीगाछी व सकतपुर थाना के सहयोग से अपराधियों को धर दबोचा.
घटना के संबंध मनीगाछी थानाध्यक्ष राशिद परवेज ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी अपराध करने की फिराक में आम के बागीचे में एकत्रित हुए हैं.
आम के बागीचे में ही सभी अपराधी शराब पी रहे हैं. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष परवेज ने अपने वरीय अधिकारियों की इसकी सूचना दी. एसडीपीओ अंजनी कु मार के नेतृत्व में मनीगाछी थाना सहित सकतपुर थानाध्यक्ष उमेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह, नंद कुमार सिंह, हवलदार वीरेंद्र कुमार ठाकुर सहित अन्य सशस्त्र बलों के साथ छापेमारी की गयी.
पुलिस को देखते ही सभी अपराधी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने सभी अपराधी को पकड़ लिया. 6 अपराधियों में से पांच अपराधी मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत गायघाट थाना के दहिला गांव निवासी दशरथ सहनी के पुत्र लालबाबू सहनी, उपेंद्र सहनी के पुत्र सुजीत कुमार सहनी, शंकर सहनी के पुत्र राजू कुमार सहनी, मुजफ्फरपुर के ही हथौड़ी थाना के मठ मानिकी निवासी जयगोविंद सहनी के पुत्र उदय सहनी, रौदी सहनी के पुत्र गणोश सहनी हैं.
वहीं एक अपराधी मधुबनी जिला के ब्रrाोत्तरा गांव निवासी बैजनाथ पासवान के पुत्र शशि भारती उर्फ देवराज क ो गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधी लालबाबू सहनी के कमर से पुलिस 315 बोर कालोडेड पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद किया.
साथ ही बिना नंबर के काला रंग का अपाचे मोटरसाइकिल, 4 मोबाइल, 8 बोतल शराब व शीशा का ग्लास भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधी शशि भास्कर उर्फ देवराज ने बताया कि ब्रrाोत्तरा गांव निवासी प्रदीप पासवान के कहने पर हमलोग यहां आये थे. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधकर्मी झंझारपुर के परतापुर निवासी उपेंद्र यादव के घर डकैती डालने की योजना बना रहे थे. जिसकी रेकी भी अपराधियों ने कर रखी थी. थानाध्यक्ष श्री परवेज ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर अनुसंधान कर रही है.