दरभंगा . भूकंप के दौरान गृह क्षति मद में जिला आपदा प्रबंधन विभाग को 64 लाख रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है. कार्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न प्रख्ंाडों से प्राप्त गृह क्षति आंकड़ों के मुताबिक मुख्यालय स्थित विभाग से एक करोड़ 64 लाख रुपये का आवंटन देने का अनुरोध किया था. इसके एवज में मात्र 64 लाख रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है. न्याय मित्रों का होगा पुनर्नियोजनदरभंगा . ग्राम कचहरी के न्याय मित्रों का पुन: नियोजन विभाग करेगा. इस बाबत पत्र जारी करते हुए पंचायती राज विभाग ने कहा कि न्यायमित्रों का नियोजन, संवाशर्त्त एवं कर्त्तव्य संशोधन नियमावली 2015 के तहत पुन: नियोजन करने का निर्देश ग्राम कचहरी को दिया है. इस बाबत जिला पंचायती राज विभाग को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि पत्र निर्गत की तिथि से दो माह के भीतर सभी न्यायमित्रों का पुन: नियोजन किया जाना है. अब मानदेय मिलेगा 7000 रुपयेदरभंगा . पंचायती राज विभाग ने न्याय मित्रों को पूर्व में दिये जा रहे मानदेय में बढ़ोत्तरी करते हुए 7000 रुपये प्रतिमाह देने का निर्देश दिया है. पूर्व में इन्हें 2500 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाता था. विभाग के द्वारा 5 मई 2015 को जारी पत्र में इस आशय की सूचना देते हुए इसे 2015-16 से लागू करने का निर्देश दिया है. इधर जिला पंचायती राज विभाग ने सभी ग्राम क चहरी को पत्र भेजकर इसकी सूचना भेजी है.
BREAKING NEWS
गृह क्षति मद में 64 लाख का आवंटन प्राप्त
दरभंगा . भूकंप के दौरान गृह क्षति मद में जिला आपदा प्रबंधन विभाग को 64 लाख रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है. कार्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न प्रख्ंाडों से प्राप्त गृह क्षति आंकड़ों के मुताबिक मुख्यालय स्थित विभाग से एक करोड़ 64 लाख रुपये का आवंटन देने का अनुरोध किया था. इसके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement